A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple ने लिया बड़ा फैसला, इन देशों के मार्केट से हटाए iPhone 14 समेत ये 3 आईफोन्स

Apple ने लिया बड़ा फैसला, इन देशों के मार्केट से हटाए iPhone 14 समेत ये 3 आईफोन्स

Apple की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। कंपनी ने दुनियाभर के कई देशों में iPhone 14 समेत दूसरे कई सारे आईफोन्स की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ऐपल की तरफ से उन आईफोन्स और दूसरे गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाई गई है जिन लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है।

Apple, Apple iPhone 14,Apple iPhone 14 Plus,tech news in Hindi, Mobile, apple iphone 14- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो ऐपल ने कई सारे आईफोन्स की बिक्री पर लगाई रोक।

टेक जायंट ऐपल की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। ऐपल ने 3 देशों में iPhone 14 के साथ-साथ 3 आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। Apple ने यूरोप के अधिकांश देशों में आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगाई है। जिन आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगी है उनमें iPhon 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE 3rd जनरेशन शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें यूरोप के ज्यादातर देशों में मौजूद अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा लिया है। 

ऐपल का यह फैसला सिर्फ ऑनलाइन स्टोर के लिए ही नहीं बल्कि ऑफलाइन स्टोर के लिए भी लिया गया है। मतलब ग्राहक अब iPhon 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE 3rd जनरेशन  को ऑफलाइन रिटेल शॉप से भी नहीं खरीद सकेंगे। ऐपल को इस तरह का फैसला यूरोपीय संघ के एक नियम के चलते उठाना पड़ा। यूरोपीय संघ का यह नियम लाइटिंग कनेक्टर से जुड़ा हुआ है। 

EU का फैसला बना बड़ी वजह

आपको बता दें कि ईयू की तरफ से 2022 में यह फैसला लिया गया था कि उसके 27 देशों के मार्केट में बिकने वाले फोन्स और दूसरे कुछ गैजेट्स में चार्जिंग के लिए USB-Type-C पोर्ट होना जरूरी है। EU की तरफ से ऐसा फैसला लगातार बढ़ते इलेक्ट्रानिक कचरे को कम करने के लिए लिया गया था। इस फैसले को टेक जायंट की तरफ से चुनौती दी गई थी लेकिन बाद में ऐपल ने अपने कदम पीछे हटा लिए थे। iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE 3rd जनरेशन में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट नहीं मिलता ऐसे में अब कंपनी ने इनकी बिक्री पर रोक लगा दी है। 

इन देशों में रुकी आईफोन्स की बिक्री

आपको बता दें कि ऐपल ऐसे नियम के चलते कई देशों से अपना पुराना स्टॉक हटाने में लगी हुई है। कंपनी तरफ से ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड,  नीदरलैंड, स्वीडन और दूसरे कई देशों में मौजूद अपने स्टोर से इन आईफोन्स को हटा लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि स्विटरजरलैंड यूरोप का हिस्सा नहीं है बावजूद इसके यहां भी तीनों आईफोन्स पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही नॉर्दन आयरलैंड में भी अब ये आईफोन्स नहीं मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें- Airtel के 3 प्लान्स ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, 365 दिन के लिए खत्म होगा रिचार्ज का झंझट