iPad (2022) Price Drop: एप्पल ने अपने 2022 में लॉन्च हुए आईपैड की कीमत में भारी कटौती की है। हाल ही में कंपनी ने नए iPad Air (2024) और iPad Pro (2024) ग्लोबल मार्केट में उतारा है। इन दोनों iPad के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPad 2022 की कीमत में भारी कटौती की है। ये कटौती इसके Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular दोनों वेरिएंट में किए गए हैं। यह iPad एप्पल के A14 Bionic चिप के साथ आता है और इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर, आप भी A14 Bionic चिप वाले Apple iPad (2022) खरीदना चाहते हैं, तो इसकी नई कीमत जान लीजिए।
iPad (2022) की नई कीमत
एप्पल ने अपने iPad (2022) की कीमत में 10,000 रुपये तक की भारी कटौती की है। iPad (2022) के 64GB स्टोरे वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत पहले 39,900 रुपये थी, जिसे अब 34,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की कीमत पहले 54,900 रुपये थी, जिसे प्राइस कट के बाद 49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPad (2022) के 256GB वाले Wi-Fi वेरिएंट की पहले कीमत 54,900 रुपये थी, जिसे अब 49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की पहले कीमत 74,900 रुपये थी, जिसे अब 64,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। एप्पल के इस A14 Bionic चिप वाले iPad को यूजर्स ब्लू, पिंक, सिल्वर और यैलो कलर में खरीद सकते हैं।
Image Source : AppleiPad 2022 Price Drop
iPad (2022) के फीचर्स
Apple के 2022 में लॉन्च हुए iPad की दसवीं जेनरेशन में A14 Bionic चिप मिलता है, जो iPhone 12 में भी मिलता है। इस iPad में 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1640 x 2360 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। इस iPad को नए iPadOS 17 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। यह टैबलेट भी Wi-Fi 6 और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
वीडियो कॉलिंग के लिए iPad (2022) में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। वहीं, इसके बैक में भी 12MP का कैमरा मिलता है, जो 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है। iPad (2022) में iPad (2021) के मुकाबले बड़ी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।