A
Hindi News टेक न्यूज़ Instagram में आए दो तगड़े फीचर्स, अब अपने फॉलोअर्स के लिए शेयर कर पाएंगे सीक्रेट स्टोरी

Instagram में आए दो तगड़े फीचर्स, अब अपने फॉलोअर्स के लिए शेयर कर पाएंगे सीक्रेट स्टोरी

युवाओं के बीच में इंस्टाग्राम जमकर पॉपुलर है। करोड़ों की संख्या लोग इसको इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अब स्टोरी सेक्शन के लिए कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। अब आप अपने फॉलोअर्स के लिए हिडेन स्टोरी भी लगा सकते हैं।

Instagram, Instagram new Feature, Instagram Story feature, Instagram Story new Features- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इंस्टाग्राम के नए फीचर्स यूजर्स को एक नया अनुभव देंगे।

इंस्टाग्राम आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन की कैटेगरी में गिना जाता है। खासतौर पर युवाओं के बीच में यह ऐप्लिकेशन जमकर पॉपुलर है। अगर आप भी अपने फोन में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को एक नया अनुभव देने के लिए स्टोरी सेक्शन में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। 

इंस्टाग्राम में आए दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। लोग इसमें शॉर्ट वीडियो के साथ साथ फोटोज को भी शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम में वॉट्सऐप स्टेटस की ही तरह स्टोरी सेक्शन पाया जाता है। स्टोरी सेक्शन में पहले से ही कई सारे यूजफुल फीचर्स मौजूद थे लेकिन अब कंपनी ने इसमें Reveal, Add Yours Music, Frames व Cutouts जैसे कुछ नए धमाकेदार फीचर्स जोड़ दिए हैं। 

बड़े काम का है Reveal फीचर

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स से आप अपनी स्टोरी को अब पहले से ज्यादा क्रिएटिव बना सकेंगे। इसके Reveal फीचर्स के जरिए आप अपनी स्टोरी में अपने फॉलोअर्स के लिए एक हिडेन स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस स्टोरी को सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे जो उस पर DM करेंगे। 

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्टोरी सेक्शन में जाकर कोई फोटो अपलोड करनी होगी। अब आपको स्टीकर्स आइकन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Reveal का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको टैप करने के बाद आपकी फोटो पीछे से ब्लर हो जाएगी और आपको इसमें उस फोटो से जुड़ा हुआ कंटेट डालने के लिए कहा जाएगा। इस स्टोरी को DM करने वाले फॉलोअर्स ही देख पाएंगे। 

इंस्टाग्राम का Add Yours Music फीचर

इंस्टाग्राम ने अपने स्टोरी में अब फॉलोअर्स को  Add Yours Music का फीचर भी जोड़ दिया है। आप अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको फॉलोअर्स भी इसमें सॉन्ग्स को जोड़ सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- Jio का 84 दिन वाला धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का जमकर उठाएं मजा