आज के समय में जितना जरूरी स्मार्टफोन बन चुका है उतना ही जरूरी वॉट्सऐप भी बन चुका है। दुनियाभर में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह से कंपनी यूजर्स की सहूलित और उन्हें नया अनुभव देने के लिए कंपनी समय समय नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब एक और नया फीचर लेकर आ गया है।
अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि अब आपको इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मेटा के इंस्टाग्राम वाला फीचर मिलने वाला है। अब आपको अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में इंस्टाग्राम की तरह कैमरा इफेक्ट को इस्तेमाल कर सकेंगे। मतलब अब आपको चैटिंग के साथ साथ एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
WAbetainfo ने दी बड़ी जानकारी
वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के अपकमिंग अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स WAbetainfo ने दी है। WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.20.20 update पर वॉट्सऐप कैमरा इफेक्ट फीचर को रोल आउट कर रहा है।
कैमरे में इंटीग्रेट होगा नया फीचर
इसके अलावा कंपनी WhatsApp कॉल इफेक्ट और फिल्टर के लिए AR फीचर को भी शुरू कर रहा है। वॉट्सऐप का यह नया टूल करोड़ों यूजर्स को नए विजुअल टूल के साथ अपनी चैटिंग को पर्सनालाइज्ड करने की बड़ी सुविधा देता है। अब कंपनी अपने यूजर्स को इन इफेक्ट को कैमरे के साथ इंटीग्रेट कर रह रहा है।
वाबेटाइंफो की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में एक नया फिल्टर बटन दिखाया गया है। यह नया बटन यूजर्स को सिर्फ एक टैप के जरिए नए फिल्टर को लगाने की सविधा देता है। इस नए फीचर्स के जरिए यूजर्स अब पहले से ज्यादा बेहतर ठंग से फोटो और वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone को छोड़ Google Pixel के ऑफर ने बनाया दीवाना, फेस्टिव डिस्काउंट में धड़ाम हुई कीमत