A
Hindi News टेक न्यूज़ Infinix ने भारत में लॉन्च किया ZeroBook Ultra लैपटॉप, इसमें मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग

Infinix ने भारत में लॉन्च किया ZeroBook Ultra लैपटॉप, इसमें मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना एक नया लैपटॉप Infinix ZeroBook Ultra लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि 10 जुलाई से इसकी सेल शुरू होगी।

Infinix ZeroBook Ultra, infinix zerobook ultra, infinix zerobook ultra laptop, infinix zerobook ultr- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इनफिनिक्स ने भारत में पेश किया नया लैपटॉप।

एक नया पॉवरफुल लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप Infinix ZeroBook Ultra को लॉन्च किया है। अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक धांसू लैपटॉप चाहते हैं तो इनफिनिक्स का यह डिवाइस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इनफनिक्स ने इस लैपटॉप में कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया है। 

Infinix ZeroBook Ultra को इनफिनिक्स ने विंडोज 11 के सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसमें आपको 15.6 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस आईपीएस पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। डेली रूटीन वर्क के साथ साथ आप इसमें प्रोफेशनल और हैवी मल्टी टास्किंग भी कर सकते हैं। आइए आपको इस लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Infinix ZeroBook Ultra के वेरिएंट और कीमत

इनफनिक्स ने Infinix ZeroBook Ultra को 3 वेरिएंट के साथ भारत में पेश किया है। इसका एक मॉडल अल्ट्रा 5 प्रोसेसर के साथ आता है जिसकी कीमत 59,990 रुपये है। इसका दूसरा मॉडल अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 69,990 रुपये है। इसका तीसरा और अपर मॉडल अल्ट्रा 9 प्रोसेसर के साथ आता है जिसकी कीमत 84,990 रुपये है। 

Infinix ZeroBook Ultra सेल और डिस्काउंट

आप अपने बजट के हिसाब से Infinix ZeroBook Ultra के किसी भी वेरिएंट की तरफ जा सकते हैं। अगर इसकी सेल की बात करें तो यह ग्राहकों के लिए 10 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपबल्ध होगा। कंपनी HDFC बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसी के साथ आपको पुराने लैपटॉप में 28000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। 

Infinix ZeroBook Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Infinix ZeroBook Ultra में कंपनी ने 15.6 इंच की IPS पैनल वाली डिस्प्ले दी है। 
  2. डिस्प्ले में आपको 1080x1920 का रेजोल्यूशन और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। 
  3. Infinix ZeroBook Ultra में कंपनी ने इंटेल कोर अल्ट्रा 5, अल्ट्रा 7 और अल्ट्रा 9 प्रोसेसर दिया है।
  4. Infinix ZeroBook Ultra  के सीपीयू को 32GB तक की LPDDR5X रैम दी गई है। 
  5. अगर आप गेमर हैं तो इस लैपटॉप में आप 60fps में गेमिंग भी कर सकते हैं। 
  6. Infinix ZeroBook Ultra  में कंपनी ने ICE Storm 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया है। 
  7. इसमें कंपनी ने 2 माइक्रोफोन और साथ में बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया है। 
  8. Infinix ZeroBook Ultra  में 70WH बैटरी दी गई है जो की 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio के 84 दिन वाले 666 रुपये के प्लान की बढ़ गई कीमत, अब खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये