इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास मार्केट में एक नया ऑप्शन मौजूद है। कंपनी की मानें तो यह एक ऑल राउंडर स्मार्टफोन है जो डेली रूटीन काम के साथ साथ मल्टी टास्किंग में भी दमदार परफॉर्मेंस देगा।
इनफिनिक्स ने मिड रेंज सेगमेंट में एक दामदार प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले दूसरे तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है। जबकि इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आइए आपको Infinix Note 40x 5G के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Infinix Note 40x 5G- वेरिएंट और कीमत
इनफिनिक्स ने Infinix Note 40x 5G को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं इसका दूसरा मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके लिए आपको कुल 14,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पाम ब्लू, स्टारलाइट ब्लैक और लाइम ग्रीन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि इस सेल भारत में 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Infinix Note 40x 5G में दमदार कैमरा
अगर आप कम कीमत में अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Infinix Note 40x 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने AI बेस्ड 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसके कैमरा सेटअप में 15 से अधिक मोड्स का फीचर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Note 40x 5G के फीचर्स
- Infinix Note 40x 5G में कंपनी ने 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है।
- सस्ते फोन में भी कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन दिया है। डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डायनामिक पोर्ट नोटिफिकेशन का फीचर दिया है।
- स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
- इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।
- Infinix Note 40x 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Amazon Sale: आज रात से शुरू होगी सेल, 4K Smart TVs पर मिलेगा 65 पर्सेंट का तगड़ा डिस्काउंट