A
Hindi News टेक न्यूज़ Make in India प्रोग्राम का जलवा, 100 देशों में एक्सपोर्ट हो रहे भारत में बने टेलीकॉम इक्वीपमेंट्स

Make in India प्रोग्राम का जलवा, 100 देशों में एक्सपोर्ट हो रहे भारत में बने टेलीकॉम इक्वीपमेंट्स

केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया पॉलिसी का जलवा कायम है। रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल भारत में बने टेलीकॉम इक्विपमेंट 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए गए हैं, जिनकी कीमत 1.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Telecom Equipment- India TV Hindi Image Source : FILE Telecom Equipment

केन्द्र सरकार के Make in India प्रोग्राम अब ग्लोबल लेवल पर हिट हो गया है। भारत में बने टेलीकॉम इक्वीपमेंट को अब 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। दूरसंचार विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। जिस तरह से पूरी दुनिया में कम्युनिकेशन के क्षेत्र में इनोवेशन हो रहे हैं, यह भारत के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। पिछले साल भारत ने 18.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.52 लाख करोड़ रुपये के टेलीकॉम इक्वीपमेंट बाहर एक्सपोर्ट किए हैं।

पश्चिमी देशों में एक्सपोर्ट हो रहे इक्विपमेंट

दूरसंचार विभाग (DoT) में डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन के सदस्य मधु अरोड़ा ने डिफेंस सेक्टर के ICT कॉनक्लेव में बताया कि भारत के कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी पहचान पश्चिमी देशों में बनाई है, जिनमें अमेरिका भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में भारतीय सेना ने भारत में बने चिप बेस्ड 4G मोबाइल बेस स्टेशन को इंटिग्रेट किया है, जो उनके अपने रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

अफ्रीकी बाजार में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे कि AI और ब्लॉकचेन के लिए भी भारत काम कर रहा है। अफ्रीकी बाजार में भारत 75 बिलियन डॉलर के साथ टॉप-5 बड़े निवेशकों में शुमार हो गया है। कई भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनियां अफ्रीकी महादेश में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काम कर रही हैं। 

मेक इन इंडिया पॉलिसी का जलवा

केन्द्र सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी ने देश में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मैन्युफैक्चरिंग को एक नया आयाम दिया है। बड़ी टेक कंपनियां भारत में अपने प्रोडक्ट्स बना रही हैं और यहां से एक्सपोर्ट कर रही हैं। Google, Apple, Samsung जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत में अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल डिवाइसेज आदि बनाकर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी एक्सपोर्ट कर रही हैं। टेलीकॉम सेक्टर के लिए तैयार किए गए हाई क्वालिटी इक्वीपमेंट्स को भी भारत में बनाया जा रहा है और 100 से ज्यादा विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - OnePlus फ्री में बदलेगा फोन का डिस्प्ले, इन यूजर्स के लिए कंपनी ने शुरू की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस