Credit-Debit Card से कर रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
आज के समय हर दिन करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आप क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हमारी एक गलती काफी बड़ा नुकसान करा सकती है।
इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के बाद अब ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग का भी क्रेज तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें समय की बर्बादी भी नहीं होती और साथ ही ऑप्शन भी ज्यादा मिल जाते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। ऑनलाइन पेमेंट के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूत है नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
दरअसल डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। आए दिन साइबर फ्रॉड से जुड़े केस सामने आते रहते हैं। कहीं डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं तो कहीं पर पर्सनल डेटा को चोरी करके ठगी की जा रही है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधान रहने की जरूरत है। हमारी एक लापरवाही बड़ा आर्थिक नुकसान करा सकती है।
सही वेबसाइट्स का चुनाव करें
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस समय शॉपिंग वेबसाइट्स की भरमार है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको हमेशा भरोसेमंद साइट्स को ही चुनना चाहिए। साइबर क्रिमिनल्स लोगों फंसाने के लिए पॉपुलर वेबसाइट्स की तरह नकली वेबसाइट भी तैयार कर रहे हैं। शॉपिंग साइट्स को चुनाव करने से पहले उसके बारे में जानकारी हासिल कर लें।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें
ऑनलाइन पेमेंट करते समय सिक्योरिटी अपनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको अपने कॉर्ड पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर ऑन रखना चाहिए। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन होने की वजह से अगर कोई आपके कार्ड का पासवर्ड पता भी कर लेता है तो वह उसका गलत इस्तेमाल कनहीं कर पाएगा। वेरिफिकेशन कोड के बिना वह आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
पेमेंट के लिए सेफ नेटवर्क का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन पेमेंट करते समय सेफ नेटवर्क का इस्तेमाल करें। कई बार देखा गया है कि लोग पेमेंट के लिए पब्लिक वाई-फाई या फिर किसी अननोन पर्सन से अपने मोबाइल को कनेक्ट कर लेते हैं। इस तरह की गलती आपका भारी नुकसान करा सकती है। पब्लिक वाई फाई नेटवर्क को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और इसके जरिए स्कैमर्स आपके कार्ड की डिटेल को एक्सेस कर सकते हैं।
कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन से बचें
डिजिटल दुनिया में कई सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा देती हैं। यह ट्रांजैक्शन के प्रॉसेस को आसान तो बनाता है लेकिन इसके कई सारे घाटे भी हैं। दरअसल कॉन्टैक्टलेस सर्विस यूजर्स को बिना पिन डाले पेमेंट करने की सुविधा देती है लेकिन अगर गलती से आपका कार्ड खो जाए या फिर इसे कोई चुरा ले तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
कैश के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें
क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाले लगभग सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एक निर्धारित मात्रा में कैश निकालने की सुविधा देते हैं। आपको इसका लाभ लेने से बचना चाहिए। दरअसल आप क्रेडिट कार्ड से जिस दिन कैश निकालते हैं उसी दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाता है। अगर आप टाइम से पेमेंट नहीं कर पाते तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
अपने पॉसवर्ड को मजबूत बनाए
कई लोग याद रखने के लिए काफी छोटा और कमजोर पासवर्ड क्रिएट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटा और आसान पासवर्ड रखना आपको भारी पड़ सकता है। दरअसल छोटे पासवर्ड आसानी से क्रैक कर लिए जाते हैं इसलिए आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो आपको मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Jio के 90 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाई धूम, BSNL छोड़ वापस आने लगे यूजर्स