A
Hindi News टेक न्यूज़ एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone 13 हो गया इतना सस्ता, 20,000 में खरीदने का है शानदार मौका

एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone 13 हो गया इतना सस्ता, 20,000 में खरीदने का है शानदार मौका

iPhone 13 की कीमत में एक बार फिर से बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप महंगे होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत में आईफोन खरीद सकते हैं। iPhone 13 अब अपनी रियल प्राइस से हजारों रुपये सस्ता हो चुका है।

iPhone, iPhone 13, iPhone 13 Offer, iPhone 13 Discount, iPhone 13 Discount Offer- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईफोन को सस्ती कीमत में खरीदने का शानदार मौका।

अगर आप एक नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए। दरअसल अब आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत पर Apple iPhone खरीद सकते हैं। अगर आप अधिक कीमत की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आपके पास इसे खरीदने का शानदार मौका है। इस समय iPhone 13 के प्राइस में बहुत बड़ी कटौती हुई है जिसके बाद अब यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत पर उपलब्ध है। 

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर iPhone 13 की कीमत पर बड़ी कटौती हुई है। अब ऐसे यूजर्स भी आसानी से ऐपल आईफोन खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं जो बजट पूरा न होने की वजह से खरीदारी नहीं कर पा रहे थे। Amazon पर iPhone 13 का 128GB वेरिएंट अपने रियल प्राइस से हजारों रुपये नीचे आ चुका है। 

iPhone 13 फिर हुआ सस्ता

अमेजन पर Apple iPhone 13 का 128GB वेरिएंट इस समय 59,600 रुपये है। लेकिन, अभी आप इस फोन को इससे काफी कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को इस पर 27 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 43,499 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर अब भी आपको बजट की समस्या है तो आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं। अमेजन ग्राहकों को इसे सिर्फ 1,958 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रहा है। 

अमेजन के एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर आप इसे और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अमेजन इस पर 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आपको पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर कितनी वैल्यू मिलेगी यह उस फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू पाने में कामयाब हो जाते हैं तो आप iPhone 13 128GB को सिर्फ 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। 

iPhone 13 के दमदार फीचर्स

iPhone 13 को एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें ग्लास बैक पैनल मिलता है। इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जो कि HDR10+ के साथ 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 15 पर रन करता है। 

ऐपल ने परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। यह एक 5nm टेक्नोलॉजी बेस्ड चिपसेट है। इसमें कंपनी ने 4GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio के 84 दिन वाले प्लान्स ने बिगाड़ दी BSNL की पूरी प्लानिंग, करोड़ यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन