A
Hindi News टेक न्यूज़ इस कंपनी ने लॉन्च किया 32GB रैम वाला लैपटॉप, 140W की फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

इस कंपनी ने लॉन्च किया 32GB रैम वाला लैपटॉप, 140W की फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

अगर आप एक फीचर रिच दमदार लैपटॉप लेना चाहते हैं तो हुवावे ने आपके लिए नया ऑप्शन पेश कर दिया है। हुवावे ने MateBook GT 14 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को हुवावे ने कई 140W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ बाजार में पेश किया है। एक लाख से कम कीमत में यह आपके लिए बेस्ट लैपटॉप हो सकता है।

huawei matebook gt 14 laptop, huawei matebook gt 14 price, huawei matebook gt 14, Tech News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो हुवावे ने भारत में लॉन्च किया दमदार लैपटॉप।

अगर आप एक लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन, आप किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जो हाई स्पीड से चार्ज हो तो अब हुवावे आपके लिए एक नया ऑप्शन ले कर आ गया है। हुवावे ने MateBook GT 14 को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने इस लैपटॉप को एक स्पेसिफिक सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखतर तैयार किया है। MateBook GT 14 में आपको राकेट की तरह स्पीड वाले फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

हुवावे ने MateBook GT 14 को प्रोफेशनल्स लोगों और गेमर्स की जररूत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। हालांकि इसमें आप डेली रूटीन वर्क भी आसानी से कर सकते हैं। MateBook GT 14 में आपको 2.8K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका डिस्प्ले साइज 14.2 इंच का है। इसके डिस्प्ले में आपको OLED पैनल मिलने वाला है। 

MateBook GT 14  के दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि हुवावे के इस MateBook GT 14 लैपटॉप में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 32GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के मामले में MateBook GT 14 आपको खूब इंप्रेस करने वाला है। इसमें आपको 2TB तक की स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्री इंस्टाल्ड आता है। कंपनी ने इसमें अपनी सुपर टर्बो 3.0 टेक्नोलॉजी भी दी है जिससे यह 115W की पीक परफॉर्मेंस देने में सक्षम होता है। 

हुवावे का MateBook GT 14 बैटरी और चार्जिंग के मामले में मार्केट में मौजूद दूसरे लैपटॉप से काफी आगे निकल जाता है। इसमें कंपनी ने 140W का गैलियम नाइट्राइड चार्जर मिलता है जो इसे हाई स्पीड चार्जिंग प्रवाइड कराता है। गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान यह हीट न हो इसके लिए कंपनी ने इसमें ग्रेफेन कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। 

MateBook GT 14 का प्री ऑर्डर शुरू

लैपटॉप की हीटिंग को बाहर निकालने के लिए इसमें दस हजार होल वाला डॉट मैट्रिक्स एयर इनटेक शामिल हैं। इसे आप एक पॉवर बटन के जरिए ऑन कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए MateBook GT 14 में कंपनी ने 1080 पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह नया लैपटॉप दो स्पीकर और दो माइक्रोफोन के साथ आता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 86,700 रुपये से शुरू होती है। MateBook GT 14 हुवावे की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Google Maps में आए दो कमाल के फीचर्स, अब वन क्लिक में होगी जाएगी रिपोर्ट