A
Hindi News टेक न्यूज़ ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं ट्रेन की जनरल टिकट, काउंटर की लंबी लाइन का झंझट अब खत्म

ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं ट्रेन की जनरल टिकट, काउंटर की लंबी लाइन का झंझट अब खत्म

अब आपको जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट को बुक कर सकते हैं। अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।

Indian Railway, irctc, railway news, railway ticket booking, Unreserved Railway Ticket Booking, uts - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप अपने मोबाइल से चंद मिनट में ट्रेन की जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

Unreserved Railway Ticket Booking online: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का बेहद ख्याल रखती है। भारत में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं ऐसे में रेलवे यात्रियों की यात्रा सुविधा जनक बनाने के लिए नए नए उपाय तलाशती रहती है। ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट होना जरूरी है। वैसे तो ट्रेन में दो तरह की टिकट मिलती है पहली रिजर्वेशन वाली टिकट और दूसरी नॉर्मल यानी जनरल टिकट। रिजर्वेशन वाली टिकट ऑनलाइन भी बुक हो जाती है इसके लिए आपको रेलवे काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जनरल यानी अनरिजर्व्ड टिकट को भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। 

अगर आप भी नहीं जानते थे तो अब आपको जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट को बुक कर सकते हैं। अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में रेलवे की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर इसकी मदद से आप कुछ मिनट में टिकट बुक कर लेंगे। 

भारतीय रेलवे ने बढ़ाई दूरी की लिमिट

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे समय समय पर अपने सिस्टम में बदलाव करती रहती है। रेलवे ने पिछले साल ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम बदलाव किया था जिसमें यूटीएस यानी अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम को भी बदला गया था। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए आप 20 किमी तक की यात्रा के लिए जनरल टिकट को बुक कर सकते हैं। इससे पहले इस ऐप के जरिए यात्रियों को सिर्फ 5 किमी तक की यात्रा के लिए जनरल टिकट बुक करने की सुविधा मिलती थी। 

UTS Mobile App से बुक कर सकते हैं जनकरल टिकट

यूटीएस मोबाइल ऐप से आप सिर्फ जनरल टिकट ही नहीं बल्कि इससे मंथली पास और सीजनल टीकट की भी बुकिंग कर सकते हैं। यूटीएस मोबाइल ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं और साथ ही यह आपको रेलवे काउंटर पर लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से भी बचाता है। आइए जानते हैं कि आप इस ऐप पर कैसे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। 

ऐसे ऑनलाइन बुक करें जनरल टिकट

  1. अगर आपके पास ऐप नहीं है तो गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस ऑन ऐप को डाउनलोड करें।
  2. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर फिल करना होगा।
  3. जब रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाए तो मोबाइल ऐप को ओपन करें।
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप ऐप पर साइनअप कर पाएंगे।
  5. अब आपको एक आईडी, पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा।
  6. आईडी, पासवर्ड डालकर आपको मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा। 
  7. टिकट बुकिंग करने के लिए मेन्यू से आपको नॉर्मल बुकिंग का ऑप्शन चुने।
  8. अब आपको बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन के नाम दर्ज करने होंगे।
  9. अब आपको टिकट का प्रकार जैसे-एक्सप्रेस है या फिर पैसेंजर ट्रेन या फिर पोस्टल ट्रेन
  10. सभी प्रॉसेस को कंप्लीट करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आजाएगा।
  11. पेमेंट करने के बाद आपको अपनी टिकट प्रिंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi के इस MIJIA Air Conditioner 2HP से गर्मी को लगेगा जोर का डंडा, मिनटों में रूम हो जाएगा ठंडा