A
Hindi News टेक न्यूज़ सरकार के इस पोर्टल से पता करें कितने सिम हैं आपके नाम रजिस्टर्ड, फर्जीवाड़ा रोकने में मिलेगी मदद

सरकार के इस पोर्टल से पता करें कितने सिम हैं आपके नाम रजिस्टर्ड, फर्जीवाड़ा रोकने में मिलेगी मदद

अगर आप कई बार अपना नंबर बदल चुके हैं और आपको नहीं याद है कि आपने नाम पर कौन कौन सी सिम चल रही है तो अब आप सरकारी पोर्टल संचार सारथी से इसके बारे में पता कर सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।

tafcop, sancharsaathi.gov.in, sancharsaathi, sim card, tafcop gov in, tafcop portal, taf cop consume- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप इस पोर्टल से उन नंबर की रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Apke naam pe kitne sim hai kaise pata kare: हम लोग जरूरत पड़ने पर आसानी से नया सिम लेकर नंबर बदल लेते हैं। देश में एक व्यक्ति को कुल नौ सिम उसके नाम पर जारी किए जा सकते हैं। कई बार हम खुद भूल जाते हैं कि हम कितने सिम ले चुके हैं। अगर आपको भी नहीं याद कि आपके नाम पर कितने सिम जारी हो चुके हैं तो आप इसे आसानी से चेक सकते हैं। हाल ही में भारत सरकार की तरफ से संचार सारथी पोर्टल यह सुविधा दी गई है। 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दूर संचार विभाग ने संचार सारथी पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल में नागरिकों के लिए टेलीग्राम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) फीचर  दिया गया है। इस सेक्शन से आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से पता सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं।

आपके नाम पर जारी सिम की लिस्ट देखने के लिए आपको संचार सारथी के TAFCOP सेक्शन पर जाना होगा। यहां से आप उन सिम या फिर नंबर की रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं जो जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। 

अपने नाम के एक्टिव सिम को ऐसे चेक करें

  1. सबसे पहले संचार सारथी पोर्टल में जाने के बाद TAFCOP सेक्शन पर जाएं
  2. न्यू पेज ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. अब पेज पर कैप्चा को फिल करें अब आपके नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा।
  4. अब आपको मोबाइल पर आया वन टाइम पासवर्ड फिल करना होगा। अब आप लॉगिन कर पाएंगे।
  5. न्यू पेज लॉगिन होते  है उन मोबाइल नंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जो आपके नाम पर चल रहे हैं। 
  6. जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें सेलेक्ट करके आप उनके खिलाफ रिपोर्ट भी यहीं से कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका, Apple बंद कर रही है ये मॉडल, कर लें बुकिंग