चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर अब गेमिंट सेगमेंट के स्मार्टफोन में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी जल्द ही इस सेगमेंट में दो तगड़े स्मार्टफोन उतार सकती है। इन दोंनों फोन्स को कंपनी GT सीरीज में लॉन्च करेगी जिसमें Honor X50 GT और Honor 90 GT शामिल होंगे। दोनों ही फोन्स को कंपनी दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है।
ऑनर की अपकिंग GT सीरीज को लेकर लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी दोनों स्मार्टफोन को 24GB रैम के साथ पेश कर सकती है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी इनमें 32GB की रैम भी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह ऑनर का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें यूजर्स को 24GB की तगड़ी रैम मिलने वाली है।
Snapdragon प्रोसेसर से लैस होंगे स्मार्टफोन
लीक्स रिपोर्ट की मानें तो ऑनर दोनों फोन्स को ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन यानी OIS फीचर के साथ पेश कर सकती है। ग्राहकों को Honor 90GT में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ Honor X50 GT में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है।
अगर इन स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर की बात करें तो इनमें OLED पैनल के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। गेमिंग सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए इस सरीज में 3000 तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
दमदार होगा इनका कैमरा
इस सीरीज में यूजर्स को 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का जबकि सेकंडरी कैमरा 12MP का होगा। वहीं लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में ऑनर 50 मेगापिक्सल के डु्अल सेल्फी कैमरा दे सकता है। यूजर्स को इसमें 4900mAh की बैटरी मिल सकती है जिसमें 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदलने वाला सिम कार्ड का नियम, अब डिजिटल होगा पूरा प्रॉसेस