स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। जून के महीने में भी ये सिलसिला जारी है। पॉपुलस स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Honor का नया स्मार्टफोन Honor X6b है और कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट के बायर्स को ध्यान में रखते हुए बाजार में उतारा है।
Honor X6b में ग्राहकों को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले और डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Honor X6b में मिलेंग कई कलर ऑप्शन
आपको बता दें कि ऑनर ने Honor X6b को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है लेकिन अभी इसकी प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया गया है। ऑनर के इस फोन को कई सारे कलर वेरिएंट यानी कई शेड्स में बाजार में उतारा गया है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसमें आपको Starry Purple, Ocean Cyan,Forest Green और Midnight Black कलर ऑप्शन मिलेगा।
Honor X6b के फीचर्स
Honor X6b में कंपनी ने 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरा के पास मैजिक कैप्सूल फीचर मिलेगा जिसमें आप जूरूरी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे।
Honor X6b में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको डेली रूटीन लाइफ में ठीक ठाक स्पीड मिलने वाली है क्योंकि इसमें 6GB तक की रैम दी गई है। इसमें आपको 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 35W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें- Bonanza Sale में iPhones और Galaxy S22, Galaxy 23 की कीमत हुई धड़ाम, यहां देखें लिस्ट