A
Hindi News टेक न्यूज़ ChatGPT और GeminiAI को टक्कर देगा देसी Hanooman AI, 12 भारतीय भाषाओं में पूछ सकते हैं सवाल

ChatGPT और GeminiAI को टक्कर देगा देसी Hanooman AI, 12 भारतीय भाषाओं में पूछ सकते हैं सवाल

Hanooman AI को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फरवरी 2024 में पेश हुए इस देसी एआई टूल को सभी यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। यह टूल 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें 98 ग्लोबल लैंग्वेज का भी सपोर्ट मिलता है।

Hanooman AI- India TV Hindi Image Source : FILE Hanooman AI

ChatGPT और Google Gemini AI को टक्कर देने के लिए देसी Hanooman AI लॉन्च हुआ है। भारतीय कंपनी 3AI होल्डिंग और Seetha Mahalaxmi Healthcare (SML) ने इस AI टूल को इस साल फरवरी में पेश किया था। भारतीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर बेस्ड यह एआई टूल अब यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इस टूल की खास बात यह है कि इसमें 12 भारतीय भाषाओं में सवाल पूछे जा सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा यह टूल 98 ग्लोबल भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

Hanooman AI टूल फिलहाल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस AI टूल की घोषणा की है। कंपनी ने अपने X पोस्ट में कहा है कि हनुमान को हैलो कीजिए, यह भारत का अपना जेनरेटिव एआई टूल है, जो किसी भी भाषा के बंधन से मुक्त है। इसके जरिए आप अपने पसंदीदा भाषा में बिना रुकावट के कम्युनिकेट कीजिए। चाहे हिन्दी, तमिल, बंगाली या कोई और भाषा ही क्यों न हो, हनुमान आपके सवाल का जबाब देगा।

Hanooman AI के फीचर्स

Hanooman AI को कई महत्वपूर्ण सेक्टर, जैसे कि हेल्थकेयर, गवर्नेंस, फाइनेंशियल सर्विस और एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। 12 भारतीय भाषाओं और 98 ग्लोबल भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस AI टूल को यूजर्स अपने पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे। यह देसी टूल भी ChatGPT और Google Gemini AI की तरह ही काम करता है। इसमें आप कोई भी सवाल पूछेंगे तो यह इंसानों की तरह जबाब देगा।

कंपनी ने बताया कि इस टूल में स्पेशलाइज्ड LLM का इस्तेमाल किया गया है, जो सिंथेसिस मैट्रिक्स के साथ इंटिग्रेटेड है। इसमें क्लियर, अडेप्टिव इंसाइट्स और सीमलेस कॉम्पलेक्स डेटा ट्रांसफोर्मेशन की क्षमता है। यह देसी AI टूल अभी Alpha वर्जन में उपलब्ध है यानी कि यह अभी बेहद शुरुआती दौर में है।

कैसे करें यूज?

इसे यूज करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट https://www.hanooman.ai/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर Gmail/LinkedIn अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें 10 अप्रैल 2022 तक की जानकारी अपडेट की गई है। यह टूल फिलहाल रियल टाइम बेस्ड जबाब नहीं दे रहा है।