A
Hindi News टेक न्यूज़ आपके घर में भी लगा है इस कंपनी का Wi-Fi राउटर? सरकार ने जारी की वार्निंग

आपके घर में भी लगा है इस कंपनी का Wi-Fi राउटर? सरकार ने जारी की वार्निंग

CERT-In ने यूजर्स को TP-Link के Wi-Fi राउटर के फर्मवेयर को तुरंत अपडेट करने की एडवाइजरी जारी की है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि इस ब्रांड के कुछ वाई-फाई राउटर के सॉफ्टवेयर में खामियां पाई गई हैं, जिसकी वजह से साइबर अटैक किया जा सकता है।

TP Link Wi-Fi Routers- India TV Hindi Image Source : FILE TP Link Wi-Fi Routers

सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि TP-Link के Wi-Fi राउटर में बड़ी खामी पाई गई है, जिसकी वजह से फ्रॉड की संभावना हो सकती है। कम्प्युटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने अर्जेंट वॉर्निंग जारी करते हुए लोगों को इन Wi-Fi राउटर को यूज करने से पहले अपडेट करने की सलाह दी है। TP-Link घरों और दफ्तरों में यूज होने वाले Wi-Fi राउटर बनाता है। कंपनी के राउटर बड़े पैमाने पर भारत में यूज होते हैं। ऐसे में लाखों की संख्यां में यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं।

सरकार की चेतावनी

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि TP-Link के कुछ मॉडल में उन्हें यह गड़बड़ी मिली है। इन खामियों की वजह से हैकर्स वाई-फाई राउटर को रिमोटली हैक कर सकते हैं और इससे कनेक्टेड डिवाइसेज जैसे कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्ट टीवी या अन्य डिवाइस को प्रभावित कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक, TP-Link Archer मॉडल में मुख्य तौर पर यह गड़बड़ी पाई गई है। इस मॉडल के सॉफ्टवेयर वर्जन C5400X(EU)_V1_1.1.7 Build 20240510 में एक स्पेशल एलिमेंट है, जिसकी वजह से इसकी सुरक्षा को खतरा है।

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में राउटर की इस गड़बड़ी को विस्तार से समझाया है और कहा कि इसकी वजह से राउटर को कहीं से भी एक्सेस करके उसमें वायरस या मेलवेयर इंजेक्ट किया जा सकता है। सरकारी एजेंसी ने यूजर्स से इस मॉडल और सॉफ्टवेयर वर्जन वाले राउटर को तत्काल अपडेट करने के लिए कहा है। यूजर्स राउटर को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे करें अपडेट

  • TP-Link के Wi-Fi राउटर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको राउटर से अपने लैपटॉप को LAN केबल या Wi-Fi के जरिए कनेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद राउटर के पीछे दिए गए IP अड्रेस को एंटर करें।
  • फिर दिए गए क्रेडेंशियल्स की मदद से राउटर में लॉग-इन करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करें।
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद Wi-Fi राउटर दोबारा रिस्टार्ट होगा और आप नए सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ उसे यूज कर पाएंगे।

CERT-In ने यूजर्स को अपनी एडवाइजरी में बताया कि वो अपने Wi-Fi राउटर के फर्मवेयर यानी सॉफ्टवेयर को रेगुलरली अपडेट करते रहें। इसके अलावा Wi-Fi के डिफॉल्ट क्रेडेंशियल्स को बदल दें और WPA3 या WPA2 एनक्रिप्शन का यूज करें ताकि राउटर के जरिए डेटा की चोरी न की जा सके। इसके अलावा राउटर में जाकर रिमोट मैनेजमेंट को ऑफ कर दें।