Google Shop Tab Feature: गूगल ने एंड्रॉयड टीवी के लिए शॉप टैब नाम का एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी यूजर्स अपने इंटरटेनमेंट उद्देश्य को पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे। टेक दिग्गज बताया कि शॉप टैब की मदद से एंड्रॉयड स्मार्टटीवी यूजर्स अगर किसी मूवी को खरीदना या फिर उसे किराय पर लेना चाहते हैं तो यहां से वो डायरकेक्ट शॉपिंग कर सकते हैं।
अगर आप एक नई फिल्म या फिर नई ओटीटी सीरीज को देखना चाहते हैं तो शॉप टैब की मदद से उसे आसानी से सर्च और खरीद सकते हैं। आप यहां से उन कंटेंट को भी खरीद सकते हैं जो दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं।
ग्लोबली रिलीज होगा फीचर
नया शॉप टैब यूएस में एंड्रॉयड टीवी डिवाइसों के लिए रोल आउट हो रहा है। कंपनी आने वाले कुछ ही हफ्तों में ग्लोबली रिलीज कर देगी। कंपनी ने कहा, "खरीदने या किराए पर लेने के लिए नई फिल्में ढूंढने के साथ-साथ, आप शॉप टैब में नई लाइब्रेरी से अपनी शॉपिंग लिस्ट तक भी पहुंच सकते हैं।"
उपयोगकर्ताओं के गूगल खाते से की गई सभी खरीदारी आपकी लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी, इसमें यू ट्यूब, अन्य गूगल टीवी और एंड्राइइ टीवी डिवाइस और गूगल टीवी मोबाइल ऐप से की गई खरीदारी शामिल है।
इसमें कहा गया है, "तुरंत देखना शुरू करने के लिए शॉप टैब पर जाएं, या ऑफ़लाइन देखने के लिए अपने फोन या टैबलेट पर गूगल टीवी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी खरीदी गई सामग्री डाउनलोड करें।"
यह भी पढ़ें- Amazon ने Prime Day Sale का किया ऐलान, बरसात में जमकर बरसेंगे ऑफर्स, तैयार कर लें शॉपिंग लिस्ट