अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपका जीमेल अकाउंट भी होगा । गूगल अपने जीमेल यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे फीचर्स को जीमेल में जोड़ा है। अब गूगल ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर एक नया AI फीचर जोड़ा है। Gmail में आने वाले इस नए फीचर का नाम Q&A है।
आपको बता दें कि जीमेल का नया Q&A फीचर कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी चैटबॉट से लैस है। गूगल ने इस रोलआउट करना शुरू कर दिया है। गूगल जीमेल का यह नया फीचर जीमेल के कई सारे काम को बेहद आसान बना देगा।
ई-मेल के काम हो जाएंगे आसान
आपको बता दें कि Gmail Q&A फीचर के जरिए आप जीमेल से जुड़े सवाल की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे किसी भी तरह का ई-मेल क्रिएट करना या फिर मेल में आए मैसेज को समझना आसान हो जाएगा। गूगल ने इससे पहले यह फीचर वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया था लेकिन अब इसे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।
गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया जीमेल में जोड़े गए Q&A फीचर के जरिए आप अनरीड मैसेज, इनबॉक्स में मिलने वाले ई-मेल को समराइज करने और किसी खास सेंडर के द्वारा भेजे गए ईमेल को एक्सेस करने या फिर देखने में मदद मिलेगी। जीमेल का यह नया फीचर इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को पढ़कर भी सुनाएगा। अगर आपको जीमेल से जुड़ी किसी तरह की नई जानकारी हासिल करना है तो भी आप इसकी मदद से कर पाएंगे।
iOS यूजर्स को मिल सकता है फायदा
आपको बता दें कि गूगल का कहना है कि इसे फेज वाइज रोलआउट किया जा रहा है। 15 दिनों के अंदर सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इसका सपोर्ट मिल जाएगा। यह फिचर फिलहाल अभी एंड्रॉयड तक की ही सीमित है लेकिन जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि यह कंफर्म करना मुश्किल है कि आईफोन यूजर्स को यह कब तक मिलेगा। उम्मीद है कि iOS यूजर्स को 2024 के अंत से पहले Q&A फीचर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब कम खर्च में Free Prime-Hotstar साथ मिलेगा हाई स्पीड डेटा