Android यूजर्स होगी मौज, Google रोलआउट करने जा रहा है ढेर सारे AI फीचर्स
एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए काम की खबर है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को सुविधा देने के लिए नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स रोलाउट करना शुरू कर दिया है। गूगल ने नए फीचर्स को अभी कुछ सेलेक्टेड स्मार्टफोन्स के लिए ही रोलआउट किया है।
अगर आपके पास में एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपकी मौज होने वाली है। दरअसल टेक जायंट गूगल अपने करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नए एआई फीचर्स रोलआउट कर रहा है। गूगल के नए एआई फीचर्स स्मार्टफोन यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देंगे। हालांकि गूगल के लेटेस्ट एआई फीचर्स फिलहाल अभी उन स्मार्टफोन्स पर ही काम करेंगे जो एंड्रॉयड 15 पर रन कर रहे होंगे। अगर आपने अपना स्मार्टफोन अपडेट कर लिया है तो आप भी नए फीचर्स का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
गूगल के लेटेस्ट AI फीचर्स में इमेज डिस्क्रिप्शन, स्टिकर कॉम्बो, आडियो कैप्शन जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स यूजर्स के कई सारे काम को बेहद आसान बनाने वाले हैं। गूगल धीरे-धीरे एंड्रॉयड 15 यूजर्स के लिए इन लेटेस्ट फीचर्स को रोलआउट कर रहा है। गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन्स में इन्हें प्रवाइड करा दिया है। आइए आपको एक-एक करके सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Expressive Captions Ai features
Google का नया Expressive Captions फीचर काफी उपयोगी होने वाला है। यह फीचर सेंडर के बोलने के तरीके के इमोशन और इंटेंसिटी को दर्शाता है। यह फीचर उन आवाजों को भी जरूरत के मुताबिक रिड्यूस कर देता है या फिर खत्म कर देता है जो मुख्य बात से अलग हैं। यह फीचर आडियो और वीडियो को पहले से कहीं बेहतर बनाएगा। यह सिर्फ बातों को ही कैप्शन में नहीं दिखाएगा बल्कि अगर कहीं पर बैकग्राउंड में कोई फुसफुसा रहा है तो कैप्शन में फुसफुसाना हुआ लिखा आएगा। अगर कोई आडियो में तेज आवाज में बोल रहा है
Emoji Kitchen AI features
अगर आप सोशल मीडिया में चैटिंग के दौरान इमोजी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नया एआई फीचर काफी पसंद आने वाला है। आप मौजूदा इमोजी की मदद से आप अपना एक नया इमोजी किचन तैयार कर सकते हैं। मतलब आप इमोजी के नए नए स्टीकर बना सकते हैं। मतलब अगर आप किसी पॉनी की बोल में दिल वाला इमोजी चाहते हैं तो आप दो अलग-अलग कमांड देकर एक नया इमोजी क्रिएट कर पाएंगे। गूगल का यह नया फीचर Apple के Genmoji जैसा ही है।
QR Code in Quick Share
अगर आप फोटो, वीडियो या फिर दूसरे डॉक्यूमेंट्स को ज्यादा शेयर करते हैं तो अब आपका काम आसान होने वाला है। अब आपको डॉक्यूमेंट शेयर करना है तो अब आप इसे सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करके कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको मीडिया फाइल को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद क्यूआर कोड पर टैप करना होगा। इसके बाद आप इस क्यूआर कोड को उससे स्कैन कराएं जिसे सेंड करना है। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी को अगर कोई फाइल ट्रांसफर करना है तो उसका नंबर सेव किए बिना ही आप उसे फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google Drive में ऑटो एन्हांसमेंट की सुविधा
नए फीचर्स के आने के बाद आपको गूगल ड्राइव में कुछ नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। गूगल ड्राइव में अब बेहतर स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। अब आपको अपने फिजिकल डॉक्यूमेंट की बस फोटो क्लिक करना होगा और इसके बाद ऐप आपके उस डॉक्यूमेंट को आपके फेवरेट फॉर्मेट में उसे सेव कर देगा।