A
Hindi News टेक न्यूज़ Google ला रहा है 'मैजिक फीचर', अब एक फोन से डिलीट होंगे दूसरे फोन के ऐप्स

Google ला रहा है 'मैजिक फीचर', अब एक फोन से डिलीट होंगे दूसरे फोन के ऐप्स

गूगल अपने यूजर्स के लिए कई तरह की सर्विस उपलब्ध कराता है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करन के लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म और अपनी दूसरी ऐप्स में नए नए फीचर्स जोड़ती रहती है। अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो अब आप अपने एक फोन से दूसरे फोन के ऐप्स को आसानी से डिलीट और अनइंस्टाल कर पाएंगे।

PlayStore, Android, Remote App Uninstallation, App Management, google play store update- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो गूगल प्ले स्टोर में आने वाला है कमाल का फीचर।

Google play store New feature: गूगल दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल है। कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को कई तरह की सर्विस जैसे- यूट्यूब, क्रोम ब्राउजर, जीमेल, प्ले स्टोर, डॉक्स आदि। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब गूगल प्ले स्टोर में एक धमाकेदार फीचर देने जा रहा है जिससे आप अब एक फोन से दूसरे फोन के ऐप्स को डिलीट कर पाएंगे। 

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो गूगल का  अपकमिंग अपडेट बहुत ही काम का होने वाला है। गूगल जल्द ही यूजर्स को एक नया ऑप्शन देने वाला है। यह नया ऑप्शन रिमोट ऐप अनइंस्टालेशन फीचर होगा। कंपनी धीरे धीरे इसे यूजर्स को रोलआउट कर रही है।

गूगल के रिमोट ऐप अनइंस्टालेशन फीचर से यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में इंस्टाल ऐप्स को भी डिलीट या फिर अनइंस्टाल कर पाएंगे। सिर्फ फोन ही नहीं यूजर्स दूसरे डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, स्मार्ट टीवी के साथ साथ एंड्रॉयड आटो के ऐप्स को भी डिलीट कर पाएंगे। अगर आपको गूगल के इस फीचर को इस्तेमाल करना है तो आपको गूगल की कुछ शर्तों को फॉलो करना होगा। 

इस तरह से करें इस्तेमाल

  1. गूगल के रिमोट ऐप अनइंस्टालेशन फीचर को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होगा कि दोनों डिवाइस एक ही जीमेल आईडी से लॉगिन हों। 
  2. दूसरे डिवाइस से ऐप डिलीट या अनइंस्टाल करने के लिए अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। 
  3. अब आपको प्रोफाइल के आइकन पर क्लिकर करना होगा। 
  4. अब आपको मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपको मैनेज इन द प्ले स्टोर ऐप का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। 
  6. अब आपको यहां आपके जीमेल से जुड़े दूसरे डिवाइस दिखाई देगें। 
  7. अब आप यहां से ऐप मेन्यू से उस ऐप को सेलेक्ट कर लें जिसे डिलीट करना चाहते हैं। 
  8. सेलेक्शन के बाद आप दूसरे डिवाइस से ऐप को अनइंस्टाल या फिर डिलीट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- भारतीय यूजर्स को अब Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स, एड्रेस तलाशना हो जाएगा आसान