Google Pixel 10 से जुड़ी एक खास जानकारी लीक हुई है। गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी Pixel 9a की तैयारी में है, जिसे कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस साल लॉन्च हुए Google Pixel 9 सीरीज की तरह ही अगले साल कंपनी इस सीरीज में चार नए मॉडल उतार सकती है, जिनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं।
नए मॉडम के साथ होगा लॉन्च
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस फोन में MediaTek T900 मॉडम दिया जा सकता है। इस मॉडम को मीडियाटेक ने अभी रिलीज नहीं किया है। कंपनी पहली बार मीडियाटेक के M85 जेनरेशन वाले मॉडम का यूज करेगी। यह मॉडम 17 अलग-अलग 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा डिवाइस की बैटरी भी इसकी वजह से इंप्रूव होगी।
पिछले दिनों एक और रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक गूगल अपने अपकमिंग डिवाइस के मॉडल के लिए Qualcomm को भी ऑप्शन में रख रहा है। गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में Snapdrgon X75 मॉडम दिए जाने की बात सामने आ रही है। गूगल की यह सीरीज Tensor G5 चिपसेट के साथ आएगी। इस फोन को गीकबेंच पर Frankel कोडनेम के साथ धेखा गया है।
ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ होगा लॉन्च
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल के अगले फ्लैगशिप फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट दिया जा सकता है, जो ARMv8 आर्किटेक्चर पर काम करेगा। इस प्रोसेसर की टॉप क्लॉक स्पीड 3.4GHz तक पहुंच सकती है। इसके अलावा यह फोन 12GB रैम के साथ आ सकता है। बेंचमार्किंग साइट से मिली जानकारी के मुताबिक, Tensor G5 के अलावा यह फोन Android 16 के साथ आ सकता है।
गीकबेंच पर पिक्सल 10 सीरीज को सिंगल कोर में 1,322 और मल्टीकोर में 4,004 प्वांइट्स दिया गया है। इस सीरीज में Pixel 9 सीरीज के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। फोन के कैमरा से लेकर अन्य हार्डवेयर फीचर इंप्रूव किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - iPhone 15 256GB वेरिएंट की औंधे मुंह गिरी कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता