A
Hindi News टेक न्यूज़ Google Pay, PhonePe, Paytm से बिना पिन के होगी पेमेंट, बड़े काम का यह UPI फीचर

Google Pay, PhonePe, Paytm से बिना पिन के होगी पेमेंट, बड़े काम का यह UPI फीचर

Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI पेमेंट करने के लिए अब आपको पिन या कोई पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। NPCI ने कुछ समय पहले UPI Lite सर्विस शुरू की थी। इसके लिए 1 नवंबर से नए नियम लागू हो गए हैं। अब यूजर्स को पेमेंट करने में पहले के मुकाबले ज्यादा लिमिट मिलेगी।

UPI Cricle- India TV Hindi Image Source : FILE UPI Cricle

Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI करने के लिए 1 नवंबर से नए नियम लागू हो गए हैं। NPCI ने UPI Lite के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दी है। साथ ही, वॉलेट के लिए ऑटो टॉप-अप की सुविधा शुरू कर दी है। UPI Lite की खास बात यह है कि इसके जरिए आप बिना PIN और पासवर्ड के भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। UPI पेमेंट भारतीय यूजर्स के लिए सबसे प्रेफर्ड पेमेंट के तौर पर जाना जाता है। पिछले साल UPI पेमेंट करने में भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया था।

क्या है UPI Lite?

UPI Lite वॉलेट में आप अधिकतम 2,000 रुपये तक रख सकते हैं और एक बार में आप 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। NPCI ने खास तौर पर इस सर्विस को उन लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो छोटी पेमेंट के लिए भी UPI का इस्तेमाल करते हैं। आप अपने बैंक अकाउंट से UPI Lite वॉलेट में छोटी पेमेंट के लिए पैसे भर सकते हैं। पहले UPI Lite वॉलेट का बैलेंस खत्म होने के बाद उसे मैनुअली रिचार्ज किया जा सकता है। NPCI ने 1 नवंबर से इसमें ऑटो टॉप-अप फीचर रोल आउट कर दिया है।

जैसे ही आपके UPI Lite अकाउंट का बैलेंस कम होगा, आपके बैंक अकाउंट से यह अपने आप टॉप-अप हो जाएगा। हालांकि, सरकार ने UPI Lite के लिए एक और लिमिट रखी है, जिसमें यूजर्स अपने अकाउंट में दिन में अधिकतम 5 बार टॉप-अप कर सकते हैं यानी कुल 10,000 रुपये ही टॉप-अप कर पाएंगे।

UPI Lite कैसे करें इनेबल?

Google Pay, PhonePe या Paytm जैस पेमेंट ऐप में UPI Lite इनेबल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको इन ऐप को ओपन करना होगा और अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर टैप करना होगा। जैसे ही आप प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन को टैप करेंगे आपको नीचे PIN फ्री UPI Lite का ऑप्शन दिख जाएगा। इसके बाद आप फोन की स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें और UPI Lite सर्विस को एक्टिवेट कर लें।

यह भी पढ़ें - iPhone 14 Plus के कैमरे में आ रही दिक्कत? Apple फ्री में करेगा ठीक या देगा रिफंड, ये है शर्त