टेक दिग्गज गूगल अपने अलग अलग ऐप्लीकेशन में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब कंपनी ने अपने गूगल कीप में एक धमाकेदार फीचर का अपडेट दिया है जो आपके बेहद काम आने वाला है। अगर आप गूगल नोटपैड में अब किसी डेटा को डिलीट करते हैं तो उसे आसानी से रिकवर कर पाएंगे। यूजर्स पिछले काफी लंबे समय से इस फीचर की डिमांड कर रहे थे।
कई बार ऐसा होता है कि हम नोटपैड में कोई डेटा नोट करते हैं और वह गलती से डिलीट हो जाता है तो हमें बड़ी परेशानी होती है। अब यूजर्स इसमें डिलीट डेटा को दोबारा पा सकेंगे। अभी तक यूजर्स को नोटपैड में डेटा रिकवर का ऑप्शन नहीं मिलता है था लेकिन अब आप टेंशन फ्री होकर अपने काम की चीज को नोटपैड में रख सकते हैं।
फिलहाल गूगल कीप का यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। ये फीचर एंड्रायड और iOS दोनो ही यूजर्स को मिलेगा। अभी ये फीचर वेब वर्जन पर मौजूद है। आपको बता दें कि डेटा को रिकवर करने के लिए आपको नोटपैड में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पूरी हिस्ट्री मिल जाएगी और यहां से आप डिलीट डेटा को रिकवर कर सकते हैं।
कंपनी ने गूगल कीप के सपोर्ट पेज में इससे संबंधित एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि अब आपको गूगल कीप पर नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। आप अपनी तरह से हटाए गए डेटा को अब आसानी से दोबारा रिकवर कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अभी इसमें सिर्फ टेक्स्ट फाइल ही रिकवर कर सकते हैं। मतलब आप फोटो को रिकवर नहीं कर पाएंगे। फिलहाल गूगल ने यह नहीं बताया कि यह फीचर मोबाइल ऐप्स में कब मिलेगा।
यह भी पढ़ें- BSNL के पास है सुपरहिट प्लान, एक ही रिचार्ज में खत्म होगी 12 महीने की टेंशन, डेटा के साथ कॉल होगी फ्री