फोन और लैपटॉप में चलाते हैं Google Chrome? सरकार ने दी नई वॉर्निंग, हो सकता है बड़ा फ्रॉड
Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से नई वॉर्निंग जारी की गई है। स्मार्टफोन और लैपटॉप में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इस वेब ब्राउजर में एक बड़ी खामी पाई गई है, जिसकी वजह से यूजर्स का डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है।
Google Chrome यूजर्स को सरकार की तरफ से एक बार फिर से नई वॉर्निंग जारी की गई है। केन्द्र सरकार की इमरजेंसी सिक्योरिटी विंग इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल के वेब ब्राउजर को लेकर यह हाई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। स्मार्टफोन और लैपटॉप में यूज किए जाने वाले इस वेब ब्राउजर में आई खामी की वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है और बड़ा फ्रॉड किया जा सकता है।
CERT-In की वॉर्निंग
CERT-In ने अपनी चेतावनी में बताया कि हैकर्स गूगल क्रोम ब्राउजर में आई इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स के लैपटॉप, कम्प्यूटर या फिर स्मार्टफोन को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। यही नहीं, हैकर्स मनमाने कोड्स का इस्तेमाल करके ऐप को क्रैश भी कर सकते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो हैकर्स आपके स्मार्टफोन के किसी भी ऐप को एक्सेस कर सकेंगे और उसे क्रैश करवा देंगे, ताकि आपको उसे इस्तेमाल करने में परेशानी हो।
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने यह भी बताया कि Windows, macOS और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा खतरा है। इस समय पूरी दुनिया में करीब 70 प्रतिशत यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। इस ब्राउजर को Android के साथ-साथ iOS डिवाइस पर भी यूज किया जाता है। यही नहीं, PC यूजर्स के लिए भी यह सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउजर है। ऐसे में इसमें आई खामी से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।
कैसे बचें?
- इस परेशानी से बचने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने Google Chrome ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
- यूजर्स अपने कम्प्यूटर या फिर स्मार्टफोन में इस ब्राउजर को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
- गूगल अपने ब्राउजर की खामी को नए अपडेट में दूर करता है।
- Android या iOS यूजर अपने गूगल क्रोम ऐप को अपडेट करने के लिए ऐप स्टोर पर जाएं और उसका लेटेस्ट वर्जन चेक करें।
- लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होने पर उसे तुरंत डाउनलोड करें और ऐप को दोबारा लॉन्च करें।
- ऐसा करने से ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट हो जाएगा।
- PC यूजर्स को ब्राउजर अपडेट करने के लिए गूगल क्रोम ओपन करना होगा।
- इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद About Crome पर क्लिक करके नया अपडेट चेक करें और उपलब्ध होने पर डाउनलोड करें।
- इसके बाद दोबारा गूगल क्रोम ब्राउजर लॉन्च करें।
- ऐसा करने से आपके डिवाइस में गूगल क्रोम अपडेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - Spotify यूज करने में अभी भी आ रही दिक्कत? कंपनी ने दिया सॉल्यूशन