A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में Google की कमान संभालेंगी प्रीति लोबाना, जानें कैसे तय किया IIM से गूगल तक का सफर

भारत में Google की कमान संभालेंगी प्रीति लोबाना, जानें कैसे तय किया IIM से गूगल तक का सफर

टेक दिग्गज गूगल की तरफ से भारत में बड़ा फेरबदल किया गया है। गूगल ने प्रीति लोबाना को गूगल इंडिया की कमान सौपी है। प्रीति लोबाना को गूगल ने भारत में कंपनी की वॉइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है।

Preeti Lobana, Preeti Lobana kaun hai, Preeti Lobana google india, Preeti Lobana vice president- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो गूगल ने प्रीति लोबाना को बनाया गूगल इंडिया का हेड।

टेक दिग्गज गूगल ने भारत में बड़े फेरबदल किए हैं। कंपनी ने गूगल इंडिया के नए हेड की नियुक्ति कर दी है। गूगल ने भारत में कंपनी की कमान संभालने की जिम्मेदारी प्रीति लोबाना को सौंपी है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता की जगह लेंगी। कंपनी ने संजय गुप्ता को एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रसिडेंट एप्वाइंट किया है।  प्रीति लोबाना को गूगल ने प्रसिडेंट और वॉइस प्रेसिडेंट दोनों ही पदों पर नियुक्त किया है।  

प्रीति लोबाना के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव

आपको बता दें कि मेटा के बाद गूगल दुनिया की दूसरी ऐसी बड़ी कंपनी है जिसने कंपनी की कमान किसी महिला को दी है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति लोबाना पिछले तीन दशकों से टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्रीज की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। प्रीति पिछले आठ साल से गूगल में काम कर रही हैं। अब कंपनी ने उन्हें भारत को लीड करने की जिम्मेदारी दी है। 

गूगल इंडिया की हेड बनने के बाद प्रीति लोबाना के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार की होगी। इसके साथ ही उन पर गूगल की स्ट्रेटजी को भारत पर लागू करने की भी जिम्मेदारी होगी। 

IIM अहमदाबाद से ली डिग्री

प्रीति लोबाना ने गुजरात के अहमदाबाद से IIM की डिग्री हासिल की है। करियर में तो उनके पास शानदार रिकॉर्ड है ही इसके साथ ही वे कंपनियों में बड़े बदलाव करने के लिए भी जानी जाती हैं। उनके पास बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस के साथ साथ कस्टमर एक्सपीरियंस के क्षेत्र में शानदार अनुभव है। Google India की हेड नियुक्त होने से पहले वे नेटवेस्ट ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, ANX Grindlays Bank और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इन जगहों पर प्रीति ने बिजनेस स्ट्रैटजी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे कई सारे सेक्टर पर काम किया है। 

यह भी पढ़ें- नए अपडेट के साथ iPhone में आया ChatGPT का सपोर्ट, इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल