Google Search New Feature: गूगल अपने प्लेटफॉर्म में तेजी से AI का इस्तेमाल करने में जुटा है। जीमेल समेत कई ऐप्स में कंपनी ने AI का बेहतरीन इस्तेमाल किया है जिससे यूजर्स का काम काफी आसान हो गया है। गूगल अब गूगल सर्च में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने गूगल सर्च में Perspectives नाम का एक फिल्टर जोड़ा है। यह तब काम करेगा जब आप कुछ ऐसा कंटेंट सर्च करते हैं जिसमें दूसरों की राय की जरूरत है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मौजूदा समय में जब आप कोई चीज सर्च करते हैं तो आपको कंटेंट Image, video, news, Map आता है। बाद में आपको इसमें Perspectives नाम का भी फिल्टर दिखाई देगा। यह फीचर धीरे धीरे रोलआउट होना शुरू हो गया है। इस फिल्टर पर क्लिक करते ही आप अपने तरफ से सर्च किए गए टॉपिक पर दूसरों की राय भी जान सकेंगे।
मिल पाएगी सटीक जानकारी
Perspectives फिल्टर के अंदर ही यूजर्स को वीडियो, ब्लॉग समेत कई ऑप्शन मिलेंगे जिसकी मदद से आप को टॉपिक पर सटीक और सही जानकारी मिल पाएगी। जैसे- अगर आप न्यूयॉर्क में हैं और गूगल सर्च में सर्च करते हैं- न्यूयॉर्क में घूमने वाली जगहें। इस टॉपिक को सर्च करते ही आपको Perspectives फिल्टर में दूसरे लोगों की राय और आइडिया देखने को मिल जाएगी।
आपको बता दें कि गूगल ने अपने आईओ इवेंट में गूगल सर्च में Perspectives फिल्टर ऐड करने की जानकारी दी थी। कंपनी इस फिल्टर को सर्च रिजल्ट को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ला रही है। इसकी मदद से कंपनी यूजर्स को यूजफुल कंटेंट और रिजल्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 5 अगले महीने होगा लॉन्च, कीमत और स्पेक्स को लेकर हुआ नया खुलासा