A
Hindi News टेक न्यूज़ Google ने करोड़ों Android यूजर्स की दूर की बड़ी टेंशन, फोन ऐप में जोड़ा यह खास फीचर

Google ने करोड़ों Android यूजर्स की दूर की बड़ी टेंशन, फोन ऐप में जोड़ा यह खास फीचर

Google अपने करोड़ों Android यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म करने वाला है। कंपनी ने फोन ऐप में एक खास फीचर जोड़ा है, जो किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल का पता लगा लेगा।

Google Phone App Android Smartphone- India TV Hindi Image Source : FILE Unknown Calls Scammers

Google ने दुनियाभर के करोड़ों Android यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। गूगल ने अपने फोन ऐप के लिए खास फीचर जारी किया है। इस फीचर को पहले केवल पिक्सल यूजर्स के लिए लाया गया था। अब इस फीचर को सभी Android यूजर्स के लिए लाया गया है। गूगल का यह फीचर आए दिन होने वाले साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड पर विराम लगा देगा।

आया Lookup फीचर

गूगल ने अपने फोन ऐप में पहले ही कॉलर आईडी फीचर जोड़ा था। अब इसमें एक और नया Lookup बटन जोड़ा गया है, जिसके जरिए अनजान कॉलर्स की पहचान बेहद आसान हो जाएगी। अभी अगर आपके स्मार्टफोन पर अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, तो आप चाहे तो उस कॉल का उत्तर देते हैं या फिर उसका उत्तर नहीं देते हैं।

अगर आपने फोन नहीं पिक किया है, तो अनजान नंबर को चेक करने के लिए आप Truecaller जैसे थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते हैं। गूगल ने अब इन सब के लिए यह नया Lookup फीचर फोन डायलर के साथ जोड़ा है। अब अगर आपके किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, तो आप इस फीचर का यूज करके नंबर की जांच कर सकते हैं।

अनजान नंबर की मिलेगी डिटेल

हालांकि, Truecaller या अन्य किसी थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही किसी भी नंबर की जानकारी उस नंबर की एक्टिविटी पर निर्भर करेगी। Android Police की रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर को पहले गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। अब कंपनी इस फीचर को अन्य Android स्मार्टफोन के लिए भी रोल आउट कर रही है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करके इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 में कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर जोड़ने वाला है। पिछले महीने आयोजित गूगल के इवेंट में कंपनी ने Android 15 Beta 1 की घोषणा की थी, जिसमें अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के कई फीचर्स देखने को मिले हैं।