A
Hindi News टेक न्यूज़ Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के लेटेस्ट रिडीम कोड्स में मिलेंगे Gloo Wall समेत कई फ्री आइटम

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के लेटेस्ट रिडीम कोड्स में मिलेंगे Gloo Wall समेत कई फ्री आइटम

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम के लिए जारी लेटेस्ट रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में कई रिवॉर्ड मिलते हैं। आज जारी हुए कोड्स में गेमर्स ग्लू वॉल समेत कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Free Fire max redeem codes- India TV Hindi Image Source : FILE फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए आज नए रिडीम कोड्स जारी किए गए हैं। Free Fire MAX के इन रिडीम कोड्स के जरिए आप फ्री में ग्लू वॉल समेत कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये इन-गेम आइटम आपको गेम-प्ले में आगे मदद कर सकते हैं। गरेना का यह बैटल रॉयल गेम दुनियाभर में लोकप्रिय है। इसी वजह से गेम डेवलपर इसके लिए समय-समय पर नए इवेंट्स, रिवॉर्ड्स और रिडीम कोड्स आदि जारी करता है, ताकि प्लेयर्स गेम के साथ बने रहे। फ्री फायर के लिए जारी ये रिडीम कोड्स और इवेंट्स सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं। ऐसे में इन्हें रिडीम करते समय गेमर्स को दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा जारी हुए रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक भी होते हैं।

Free Fire गेम भारत में बैन किया जा चुका है। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। 2022 में बैन होने से पहले फ्री फायर के भारत में 1 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे। गेम की लोकप्रियता को देखते हुए गेम डेवलपर इसे दोबारा भारत में लॉन्च करने की कोशिश में है। इसे नए नाम Free Fire India के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स

FFPSTXV5FRDM: पुष्पा इमोट - हरगिज झुकेगा नहीं + ग्लू वॉल - फायर है मैं 
FXK2NDY5QSMX: यैलो पोकर MP40 फ्लैशिंग स्पेड
VY2KFXT9FQNC: गोल्डेन ग्रेस शॉटगन
XF4SWKCH6KY4: LOL इमोट
FFPSYKMXTP2H: पुष्पा बंडल + ग्लू वॉल स्किन
FY9MFW7KFSNN: कोबरा बंडल
FW2KQX9MFFPS: पुष्पा वॉइस पैक
YFW2Y7NQFV9S: कोबरा MP40 स्किन + 1450 टोकन्स
FFW4FST9FQY2: बनी वॉरियर बंडल
FTY7FGN4XKHC: लीजेंड्री फ्रोस्टफायर पोलर बंडल

इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)

फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।

यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।

इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।

रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।

इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा।

कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।