A
Hindi News टेक न्यूज़ Flight Bomb Threats पर सरकार का Meta और X को निर्देश, शेयर करें फर्जी कॉल और मैसेज का डेटा

Flight Bomb Threats पर सरकार का Meta और X को निर्देश, शेयर करें फर्जी कॉल और मैसेज का डेटा

सरकार ने विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में सोशल मीडिया कंपनियों मेटा और एक्स से डेटा शेयर करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों 85 विमानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं।

Flight Threats- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Flight Threats

Fliight Threats: एयर इंडिया, अकासा एयर समेत अन्य एयरलाइंस कंपनियों के 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी पर सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों Meta और X (Twitter) से डेटा शेयर करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों विमानों को बम से उड़ाने वाले फर्जी धमकियों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इसके पीछे के लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है। सरकार ने मल्टीनेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस मुद्दे को सार्वजनिक हित से जुड़ा बताते हुए डेटा शेयर करने के लिए कहा है।

डेटा शेयर करने का निर्देश

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इसे सार्वजनिक हित से जुड़ा बताते हुए शीर्ष मल्टीनेशनल आईटी कंपनियों से भी इस तरह की फर्जी कॉल के पीछे के लोगों की पहचान करने में सहयोग करने का आग्रह किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इन फर्जी धमकियों में शामिल कुछ लोगों का पता लगा लिया है और उनपर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। सरकारी सूत्रों के हवाले से फिलहाल इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि ये फर्जी कॉल और मैसेज कहां से आए हैं और इनके पीछे कौन से लोग हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों Meta और X से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से कई एयरलाइनों को निशाना बनाकर की गयी ऐसी फर्जी कॉल और संदेशों से संबंधित आंकड़े शेयर करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इसमें सहयोग करना होगा और आंकड़ा उपलब्ध कराना होगा क्योंकि इसमें व्यापक रूप से सार्वजनिक हित जुड़ा हुआ है। 

85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

हाल ही में कई एयरलाइनों को निशाना बनाते हुए कई फर्जी मैसेज और कॉल आए। बुधवार को फोन करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में डुमना हवाईअड्डे को उड़ाने की भी धमकी दी, जो एक झूठी खबर निकली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अकेले मंगलवार को ही इंडिगो और एअर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित करीब 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि अकासा एयर को 12 से अधिक उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं और विस्तारा की 11 उड़ानों को भी धमकियां मिलीं।

- पीटीआई इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें - महंगाई का 'डबल डोज', मोबाइल रिचार्ज के बाद अब TV देखना भी होगा महंगा?