नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और इंस्टाग्राम कुछ यूजर्स के लिए डाउन हो गए हैं। इसकी वजह से यूजर्स परेशान हो गए हैं। हालांकि सभी के साथ ऐसा नहीं हो रहा है लेकिन कुछ यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में मुश्किल हो रही है।
रिपोर्ट है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित विभिन्न मेटा एप्लिकेशन डाउन हैं, लेकिन यह समस्या सभी यूजर्स के लिए नहीं है। ऐसे संकेत मिले हैं कि न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया के आसपास केंद्रित आउटेज के कारण मेटा सेवाएं बंद हो गई हैं। देशभर में छोटे-छोटे आउटेज से संकेत मिलते हैं कि यह एक सर्वर-साइड समस्या हो सकती है, जिसे जल्द ही हल किया जाना चाहिए।
इंस्टाग्राम और फेसबुक के बंद होने की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर पर शाम करीब 7 बजे दिखाई देने लगी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि थ्रेड्स में भी रुकावट आ रही है, लेकिन यह रात 8 बजे के बाद तक टूल में दिखाई नहीं दिया।
मार्च में भी हुई थी समस्या
मार्च महीने के बीच में भी यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम में गड़बड़ी आई थी।
अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और एशिया के कई हिस्सों से शिकायतें आई थीं। यूजर्स ने बताया था कि वह सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स को अलग-अलग तरह की समस्याएं आ रही थीं।
इस दौरान लाखों लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में एक्स पर जाकर शिकायत की थी। डाउन डिटेक्टर ने इस बारे में बताया था। बता दें कि दुनियाभर में इस तरह की तकनीकी समस्याओं पर डाउन डिटेक्टर नजर रखती है।
मार्च महीने की शुरुआत में भी इस तरह की समस्याएं आईं थीं और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया ऐप क्रैश हो गए थे। ऐप अपने आप लॉग आउट हुए थे, जिससे लोग लॉगइन ही नहीं कर पा रहे थे।