limit on tweet story count: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ट्विटर यूजर्स के लिए नए नए नियम लागू कर रहे हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट्स पढ़ने की भी लिमिट सेट कर दी है। एलन मस्क ने खुद इस बात की जानकारी दी। एलन मस्क ने ट्वीट्स पढ़ने के नियम में कई बार बदलाव किए। पिछले छह घंटे में उन्होंने इसके लिए 3 बार नियम बदले। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब नॉन वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में सिर्फ एक हजार ट्वीट ही पढ़ पाएंगे, जबकि वेरिफाइड यूजर्स (Limits fixed for verified account) के लिए यह लिमिट 10 हजार ट्वीट्स की होगी।
ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट सेट करने के साथ ही उन्होंने यूजर्स को इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि लोगों में सोशल मीडिया के आदी होते जा रहे हैं। लोगों में ट्वीट पढ़ने की लत लग गई है। लोगों को सोशल मीडिया छोड़कर बाहर निकलने की जरूरत है। मस्क ने कहा कि वह दुनिया के लिए एक बेहतरीन काम कर रहे हैं।
ट्वीट्स पढ़ने की नई लिमिट के अनुसार ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स हर दिन 10000 पोस्ट को पढ़ सकेंगे। वहीं अनवेरिफाइड अकाउंट्स 1000 पोस्ट को पढ़ने में सक्षम होंगे जबकि वहीं नए अकाउंट्स जो वेरिफाइड नहीं हैं वो पूरे दिन में सिर्फ 500 ट्वीट्स को पढ़ सकेंगे।