A
Hindi News टेक न्यूज़ DoT ने लिया सख्त ऐक्शन, 30 हजार लोगों के SIM हुए बंद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

DoT ने लिया सख्त ऐक्शन, 30 हजार लोगों के SIM हुए बंद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

DoT ने 30 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। दूरसंचार विभाग ने एक बार फिर से बड़ा ऐक्शन लेते हुए सैकड़ों मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने के साथ-साथ उनसे जुड़े 30 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर को बैन करने के लिए आदेश जारी किया है।

DoT Blocked SIM Cards- India TV Hindi Image Source : FILE DoT Blocked SIM Cards

DoT ने एक बार फिर से सख्त ऐक्शन लेते हुए 30 हजार से ज्यादा SIM कार्ड ब्लॉक किए हैं। दूरसंचार विभाग ने यह ऐक्शन देश में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। दूरसंचार विभाग ने इससे पहले भी हजारों मोबाइल नंबर पर फ्रॉड की वजह से बैन किए हैं। पिछले दिनों Electricity Bill KYC के नाम पर स्कैम का नया मामला सामने आया है, जिसमें कई लोगों को चपत लग चुकी है।

दूरसंचार विभाग ने इस नए स्कैम पर लगाम लगाने के लिए हजारों सिम कार्ड ब्लॉक करने के साथ-साथ 392 मोबाइल हैंडसेट भी ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। ये वही मोबाइल हैंडसेट हैं, जिनका इस्तेमा Electricity Bill KYC Scam के लिए किया गया था।

इस तरह से स्कैमर्स बिछाते हैं जाल

इस नए स्कैम में स्कैमर्स ने लोगों को इन ब्लॉक हुए मोबाइल हैंडसेट से SMS या WhatsApp के जरिए मैसेज भेजे, जिसमें यूजर्स से अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी KYC अपडेट करने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कही गई। स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मैसेज में लिंक दिए गए थे, जिस पर क्लिक करने के बाद ये डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाते हैं। ऐसा करके स्कैमर्स के पास लोगों की निजी जानकारियों का एक्सेस हो जाता है और फिर इन डिटेल्स का इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए किया जाता है।

DoT ने लोगों की तरफ से नए Chakshu पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर यह ऐक्शन लिया है। दूरसंचार विभाग को जांच में 392 मोबाइल हैंडसेट के साथ 31,740 से ज्यादा मोबाइल नंबर इस स्कैम में मिले हैं। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इन SIM कार्ड को ब्लॉक करने के आदेश जारी किया है।

स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

  • कभी भी किसी को अपनी निजी जानकारियां जैसे कि नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि शेयर न करें।
  • किसी भी मैसेज में आने वाले डॉक्यूमेंट और लिंक को ओपन न करें। न ही फाइल डाउनलोड करें और न लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा किसी भी कॉल या मैसेज पर धमकी मिलने या फिर प्राइज मनी, ऑफर आदि का लालच देने पर स्कैमर्स के जाल में न फंसें।