A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhones के ये मॉडल्स फिर से हुए सस्ते, 2023 खत्म होने से पहले आया बंपर डिस्काउं ऑफर

iPhones के ये मॉडल्स फिर से हुए सस्ते, 2023 खत्म होने से पहले आया बंपर डिस्काउं ऑफर

ईयर एंडर के चलते इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आप इस समय एप्प्ल आईफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही जगहों पर आईफोन्स पर तगड़ी डील ऑफर की जा रही है।

Amazon, iPhone 13 Sale, Christmas sale, iphone 14 price, Android phone,What is the cheapest iPhone n- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो एप्पल आईफोन्स के दाम में आई गिरावट।

Discount Offer on iPhone 13, 14 and iPhone 15: अगर आप नया आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए पास एक बढ़िया मौका है। साल खत्म होने से पहले ग्राहकों को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तगड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ईयर एंडर के मौके पर फ्लिपकार्ट, अमेजन और विजल सेल्स में आईफोन्स पर तगड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिससे आप इस साल आखिरी बार बेहद सस्त दाम में अपना मनपसंद आईफोन खरीद  सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस समय iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 पर तगड़ी डील दी जा रही है। आइए आपको इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन्स पर मिलने वाली डील्स और ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं....

Amazon में iPhones पर ऑफर

  • अमेजन में iPhone 13 का 128GB वाला वेरिएंट इस समय 24 प्रतिशत के हैवी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 52,999 रुपये मे मिलता है।  जबकि इसकी कीमत 69,900 रुपये हैं। 
  • iPhone 14 को ईयर एंडर ऑफर में इस समय आप अमेजन से 20 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसे अभी आप डिस्काउंट के साथ सिर्फ 71,999 रुपये खरीद सकते हैं। यह कीमत रेड कलर 256GB की है। 
  • iPhone 15  को एप्पल ने सितंबर महीने में लॉन्च किया था। अब इस पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस लेटेस्ट आईफोन को आप 3 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 77,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यह प्राइस 128GB वेरिएंट की है। 

Flipkart में iPhones पर ऑफर

  1. iPhone 13 को अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 58,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अभी इस पर सिर्फ 1 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 
  2. iPhone 14 में इस समय फ्लिपकार्ट पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर में आप इसे 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी कीमत 69,900 रुपये  है। कंपनी अपने ग्राहकों को 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
  3. अगर आप फ्लिपकार्ट से iPhone 15 खरीदते हैं तो आपको ब्लू कलर 128GB वेरिएंट पर 2 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आप iPhone 15 को 77,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 1,20,000 रुपये वाला 55 इंच का स्मार्ट टीवी सिर्फ 30 हजार में, यहां मिल रहा है हजारों रुपये का डिस्काउंट