A
Hindi News टेक न्यूज़ डेल ने भारत में लॉन्च किए 2 नए लैपटॉप, यूजर्स को मिलेगी 32 GB रैम और 2 TB की स्टोरेज

डेल ने भारत में लॉन्च किए 2 नए लैपटॉप, यूजर्स को मिलेगी 32 GB रैम और 2 TB की स्टोरेज

जी16 में गेमर्स के लिए 16-इंच क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमें 165Hz और 240Hz रिफ्रेश रेट में किसी को भी यूजर्स को चुन सकते हैं। हाई स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए G16 में 32 GB की रैम दी गई है।

dell g15 gaming laptops, g16 gaming laptops, dell gaming laptops, Tech News In Hindi, Tech News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो दोनों ही लैपटॉप को कंपनी ने गेमिंग सेक्शन को ध्यान में रखते हुए तैयार किए हैं।

Dell New Gaming Laptops: लैपटॉप और डेस्कटॉप मेकर कंपनी डेल ने भारत में 13वीं जनरेशन के  इंटेल कोर एचएक्स सीरीज प्रोसेसर से लैस नए जी15 और जी16 सीरीज गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। फीचर्स को देखते हुए कंपनी ने इनकी कीमत को थोड़ा हाई रखा है।  Dell G15 और G16 की कीमत क्रमश: 89,990 रुपये और 1,61,990 रुपये है। अगर आप इन लैपटाप को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि लॉन्च हुए दोनों लैपटॉप गेमिंग सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। डेल टेक्नोलॉजीज के भारतीय उपभोक्ता प्रोडक्ट मार्केटिंग निदेशक पूजन चड्ढा ने एक बयान में कहा, "जी-सीरीज के ये नए गेमिंग डिवाइस युवाओं को गेमिंग में एक नया एक्सपीरियंस देंगे।

G15 और G16 के ये हैं फीचर्स

गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए, जी15 में इमर्सिव गेमप्ले के लिए एंटी-ग्लेयर एलईडी-बैकलिट नैरो बॉर्डर के साथ फुल एचडी 15.6-इंच डिस्प्ले है और गेमर्स को 120 हट्र्ज या 165 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के बीच चयन करने का भी ऑप्शन मिलता है।

इसके अलावा, जी15 13वीं पीढ़ी के जेन इंटेल कोरटीएम आई7 14-कोर एचएक्स प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4060 जीपीयू से लैस है। जो लोग हाई लेवल की गेमिंग करते हैं वे G16 की तरफ जा सकते हैं। इसमें 13वीं पीढ़ी के जेन इंटेल कोरटीएम आई9 24-कोर एचएक्स प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4070 जीपीयू दिया गया है।

मिलेगी 32 Gb की रैम

जी16 में गेमर्स के लिए 16-इंच क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमें 165Hz और 240Hz रिफ्रेश रेट में किसी को भी यूजर्स को चुन सकते हैं। हाई स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए G16 में 32 GB की रैम दी गई है।।  दोनों लैपटॉप में आकर्षक ऑडियो अनुभव के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ दो ट्यून किए गए स्पीकर या कॉम्बो हेडफोन/माइक्रोफोन जैक है।

यह भी पढ़ें- सस्ते फोन से भी ले सकते हैं दमदार फोटो, बस शूट करते समय इन बातों का रखें ध्यान