A
Hindi News टेक न्यूज़ हर वोटर के फोन में होना चाहिए ये ऐप, फटाफट होंगे Voter ID से जुड़े सभी काम

हर वोटर के फोन में होना चाहिए ये ऐप, फटाफट होंगे Voter ID से जुड़े सभी काम

Delhi Election 2025: राजधानी में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने वोटर्स के लिए कई ऐप्स लॉन्च किए हैं, जहां वो वोटरलिस्ट और चुनाव से संबंधित जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं।

Delhi Election, Voter ID- India TV Hindi Image Source : FILE वोटर आईडी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। दिल्ली चुनाव के बाद कई और राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड बनाने से लेकर उसमें किसी तरह का सुधार, वोटर लिस्ट डाउनलोड आदि करने के लिए वेब पोर्टल के साथ-साथ ऐप लॉन्च किया है। चुनाव आयोग का यह ऐप बड़े काम का है। इस ऐप के जरिए आप वोटर आईडी से संबंधित सभी काम कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर की है। चुनाव आयोग ने इस ऐप के अलावा तीन और ऐप्स का का जिक्र किया है, जिसके जरिए आप चुनाव से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इन ऐप्स में से CVIGIL ऐप के जरिए आप चुनाव संबंधित गड़बड़ियों, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की जानकारी चुनाव आयोग को दे सकते हैं। वहीं, अन्य दो ऐप्स चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

VHA ऐप

चुनाव आयोग का यह ऐप खास तौर पर वोटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप के जरिए वोटर्स अपने वोटर लिस्ट को चेक करने के साथ-साथ पोलिंग बूथ की जानकारी और वोटिंग स्लिप आदि डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। चुनाव आयोग का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कई कामों के लिए कर सकते हैं।

  • इस ऐप के जरिए आप नए वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • यही नहीं, आप इस ऐप के जरिए पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • साथ ही, आप अपने BLO या ERO से भी इस ऐप से संपर्क कर सकेंगे।
  • e-EPIC यानी वोटर पर्ची को भी आप इस ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

CVIGIL ऐप

इस ऐप के जरिए आप चुनाव में हो रही गड़बड़ी, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग का दावा है कि इस ऐप से की गई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नागरिक शिकायत करते समय फोटो या वीडियो को भी सबूत के तौर पर इस ऐप पर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा KYC और Suvidha Portal ऐप को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए लाया गया है। KYC ऐप के जरिए उम्मीदवार अपना एफिडेविट आदि दर्ज कर सकते हैं। साथ ही, Suvidha पोर्टल के जरिए उम्मीदवार चुनाव प्रचार और रैली आदि के लिए परमिशन ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Garena Free Fire Max के लेटेस्ट Redeem Codes में मिल रहे ये खास रिवॉर्ड, इस तरह करें रिडीम