इस देसी कंपनी ने Samsung, LG के उड़ाए होश, 11 हजार से कम में लॉन्च किया 4K LED Smart TV
Made in India ब्रांड ने 11 हजार रुपये से कम कीमत में 4K Smart TV भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज 32 इंच से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज में आती है।
Made in India ब्रांड Daiwa ने LG, Samsung जैसे ब्रांड्स के लिए टेंशन पैदा कर दी है। कंपनी ने भारत में 11 हजार रुपये से कम कीमत में 4K LED Smart TV लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्ट टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है और इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं। Daiwa ने भारत में 32 इंच से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज रेंज में यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज पेश की है।
लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्ट टीवी
Daiwa की यह Made in India स्मार्ट टीवी 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच की स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ है। इसके बेस 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इस नई Google TV सीरीज का 55 इंच वाला टॉप मॉडल 34,990 रुपये की कीमत में आता है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं।
- 32-inch Google HD TV (32G1H) की कीमत 10,999 रुपये है।
- 32-inch Google QLED TV (32G1Q) की कीमत 11,499 रुपये है।
- 43-inch Google 4K TV (43G1U) की कीमत 21,499 रुपये है।
- 43-inch Google 4K QLED TV (43G1Q) की कीमत 21,999 रुपये है।
- 55-inch Google 4K TV (55G1U) की कीमत 33,999 रुपये है।
- 55-inch Google 4K QLED TV (55G1Q) की कीमत 34,990 रुपये है।
Daiwa TV के फीचर्स
इस मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी के HD वाले मॉडल का डिस्प्ले रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। वहीं, 4K वाले सभी मॉडल 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन के साथ आते हैं। इस स्मार्ट टीवी के सभी मॉडल की स्क्रीन 60Hz स्टैंडर्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Daiwa TV में 10 हजार से ज्यादा ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। यह स्मार्ट टीवी Google Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आप अपने पसंदीदा OTT ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स मिल जाएंेग।
इस स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले मॉडल में 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, 4K वाले मॉडल 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट, LAN पोर्ट और LCN पोर्ट दिए गए हैं। यही नहीं, यह Google Chromecast को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें - OnePlus 12R की कीमत फिर से हुई धड़ाम, अब इतना सस्ता मिल रहा यह धांसू फोन