A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में लॉन्च हुए 32 और 43 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्ट LED टीवी, 14 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

भारत में लॉन्च हुए 32 और 43 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्ट LED टीवी, 14 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

दक्षिण कोरियाई ब्रांड Daewoo ने भारत में Smart LED TV की नई सीरीज पेश की है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज 14,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में पेश किए गए हैं। यह सीरीज लेटेस्ट Android TV OS 11.1 पर काम करती है।

Daewoo Smart LED TV- India TV Hindi Image Source : DAEWOO INDIA Daewoo Smart LED TV

Smart TV अब हर घर की जरूरत बनता जा रहा है। स्मार्ट टीवी की खास बात यह होती है कि इस टीवी में आप बिना किसी केबल ऑपरेटर या DTH के भी पसंदीदा चैनल देख सकते हैं। इस टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करके आप अपने पसंदीदा मूवी या अन्य कोई प्रोग्राम देख सकते हैं। दक्षिण कोरियाई ब्रांड Daewoo ने भारत में सस्ते स्मार्ट LED TV की नई सीरीज पेश की है, जो Android प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 23,000 रुपये से कम है।

कितनी है कीमत?

Dawwoo Electronics की यह नई स्मार्ट LED टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज 32 इंच (80cm) और 43 इंच (109cm) में आती है। इसके 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 13,490 रुपये है। वहीं, इसका 43 इंच स्क्रीन वाला मॉडल 22,490 रुपये है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ अपनी आधिकारिक ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

मिलते हैं ये फीचर्स

दक्षिण कोरियाई ब्रांड की इस नई स्मार्ट LED TV लाइन की बात करें तो इसके 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल में 1366 x 786 पिक्सल रेजलूशन का डिस्प्ले मिलेगा। इस टीवी में 512GB रैम के साथ 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह लेटेस्ट Android TV OS 11.1 पर काम करता है। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल के डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह भी Android TV OS 11.1 पर काम करता है।

इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इसकी स्क्रीन के चारों ओर बेहद पतले बेजल दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी की मोटाई भी काफी कम है। लाइट वेट होने की वजह से इसे दीवार पर टांगना आसान है। इस स्मार्ट टीवी में 10W के दो स्पीकर ऑडियो आउटपुट के लिए दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type A, HDMA, Wi-Fi, LAN आदि दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में PAL, NTSC, SECAM, MPEG-2, MPEG-4 और H.264 जैसे वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें - 20 जुलाई को लॉन्च होगा Boat Smart Ring Active, होगा अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट रिंग