A
Hindi News टेक न्यूज़ 13 OTT प्लेटफॉर्म फ्री और अनलिमिटेड डेटा भी, ये ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स की करा रहा है मौज

13 OTT प्लेटफॉर्म फ्री और अनलिमिटेड डेटा भी, ये ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स की करा रहा है मौज

आजकल लगभग हर टेलीकॉम कंपनी अपने रिचार्ज प्लान में फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दे रही हैं। अब ब्रॉडबैंड भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं। एक ब्रॉडबैंड प्लान ऐसा भी है जो अपने यूजर्स को 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है।

connect broadband, broadband, broadband with 13 ott free, broadband with free ott, Tech News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस ब्रॉडबैंड के कनेक्शन में आपको 50 एमबीपीएस की तेज इंटरनेट स्पीड मिल जाती है।

Broadband with 13 OTT free: इंटरनेट का जब से इस्तेमाल बढ़ा है तब से ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या कितनी ज्यादा हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई टेलीकॉम कंपनियां अपने रीचार्ज प्लान्स में भी ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन देने लगी हैं। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज और शो देखने के शौकीन हैं तो आज आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कुल 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री मिलने वाले  हैं। 

आपको बता दें कि अगर आप कनेक्ट ब्रॉडबैंड का प्लान लेते हैं तो आपको 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ओटीटी के साथ आपको इसमें अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको कनेक्ट ब्रॉडबैंड के इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं...

इन लोगों के लिए बेस्ट है प्लान

अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं और इंटरनेट की खपत ज्यादा होती है तो आप कनेक्ट ब्रॉडबैंड का प्लान ले सकते हैं। इसके 699 रुपये वाले प्लान में आपको एक साथ कई सारी सर्विस मिल जाती हैं। आपको 699 रुपये वाले इस प्लान में 50 Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान की एक सबसे अच्छी बात यह कि आप इसमें डेटा खत्म होने की टेंशन के बिना काम कर सकते हैं। 

13 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन

इस समय जिस तरह से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए तरह तरह के प्लान ला रही हैं ठीक उसी तरह ब्रॉडबैंड कंपनियों के बीच में भी तगड़ा कंपटीशन चल रहा है। कनेक्ट ब्रॉडबैंड अब यूजर्स के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने 699 रुपये वाले प्लान में कुल 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस दे रही हैं। 

जिसमें सोनीलिव, जी5, शेमारू, एपिक ऑन, अल्ट बालाजी, गाना, प्ले बॉक्स टीवी, हंगामा प्ले, डिस्कवरी प्लस, फनकोड जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ये ऐप मूवी, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स, म्यूजिक की बड़ी रेंज प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं 699 रुपये वाले प्लान में यूजर पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री में वॉयस कॉल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कनेक्ट ब्रॉडबैंड की सर्विस अभी कुछ ही क्षेत्रों में मिल रही है। अगर आप पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में रहते हैं तो आपको इसकी सर्विस आसानी से मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- Free में मिलेगा Disney Plus Hotstar, आप भी कर लें ये तगड़ा जुगाड़, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल्स भी