A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL ने खत्म कर दी 2025 की टेंशन, 425 दिन वाले प्लान ने बढ़ा दी Jio-Airtel और Vi की परेशानी

BSNL ने खत्म कर दी 2025 की टेंशन, 425 दिन वाले प्लान ने बढ़ा दी Jio-Airtel और Vi की परेशानी

BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आ गया है। बीएसएनएल के नए रिचार्ज प्लान से आप 2025 में पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। दरअसल सरकारी कंपनी ने ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 425 दिनों कील लंबी वैलिडिटी मिलती है।

BSNL, BSNL Offer, BSNL New Year Offer, BSNL 2025 Offer, BSNL Recharge, BSNL Plan, BSNL Cheapest Pla- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतमें बढ़ाई हैं तब से मोबाइल यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। BSNL अब एक ऐसा रिचार्ज प्लान्स लेकर आया है जो कई महीनों के लिए एक बार में ही रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देता है। BSNL के पास अब ऐसा रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसमें आपको 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। 

आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। बीएसएनएल इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके पास अलग-अलग वैलिडिटी के कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। बीएसएनएल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग स्टेट के अलग अलग यूजर्स की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो BSNL की तरफ जा सकते हैं। 

BSNL ने खत्म कर दी ग्राहकों की बड़ी टेंशन

BSNL की लिस्ट में एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ कई सारे ऑफर्स मिलते हैं। कंपन के पास भले ही जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में कम यूजरबेस हो लेकिन बावजूद इसके वह ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स करती रहती है। बीएसएनएल के जिस नए प्रीपेड प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2398 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एक बार में ही 425 दिनो के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिल जाता है। 

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ढेर सारा डेटा

BSNL यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेडकॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें 850 इसमें 850GB डेटा भी मिलताहै। मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इतना ही नहीं दूसरे रेगुलर रिचार्ज प्लान की तरह कंपनी ग्राहकों को डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। 

अगर आप इस रिचार्ज प्लान के फायदे सुनकर बीएसएनएल पर स्विच होने या फिर य प्ला खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बा दें किकंपनी ने इस प्लान को फिलहाल अभी जम्मू-कश्मीर रीजन में रहने वाले यूजर्स क लिए पेश किया है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इसे दूसरे क्षेत्रो के लिए पेश करेगी या नहीं। हालांकि हो सकता है कि निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए इसे दूसरे राज्यों में भी पेश कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें- Airtel के 3 प्लान्स ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, 365 दिन के लिए खत्म होगा रिचार्ज का झंझट