देश में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। लेकिन हम अपनी देश की सरकारी टेलिकॉम एजेंसी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल का नाम भी नहीं भूल सकते। आज भी हजारों लाखों की तादात में लोग बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए तरह तरह के प्लान्स ऑफर करती है।
जहां दूसरी सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं वहा BSNL के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिसमें आपको 400 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। अगर आपके पास सेकंडरी सिम के तौर पर BSNL का सिम है तो हम आपको कंपनी का एक तगड़ा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं।
BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला तगड़ा प्लान
आपको बता दें कि BSNL के पास दो ऐसे प्लान है जिसमें एक में 425 दिन की वैलिडिटी और दूसरे में 455 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। अग आप इनमें से किसी भी एक प्लान को खरीदते हैं तो आप 13 से 15 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। आइए आपको 455 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताते हैं।
BSNL के रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2998 रुपये का एक तगड़ा प्लान मौजूद है। अगर आपको लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान चाहिए तो इससे बेहतर कोई और ऑफ्शन नहीं हो सकता। 2998 रुपये के प्लान में आपको पूरे 455 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। 455 दिन तक आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
डेटा बेनिफिट्स के मामले में भी यह प्लान जबरदस्त है। इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 1365GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें इंटरनेट की अधिक जरूरत पड़ती है तो यह प्लान आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। अधिक डेटा के साथ साथ कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी ऑफर करती है।
इन यूजर्स के लिए है यह ऑफर
अगर आप बीएसएनएल के इस प्लान के फायदे जानकर इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी का यह प्लान सिर्फ जम्मू कश्मीर रीजन में रहने वाले लोगों के लिए लागू किया है। अगर आप जम्मू कश्मीर से बाहर रहते हैं तो यह प्लान आपके नंबर पर काम नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए? ये गलती बर्बाद कर देगी आपका महंगा एसी