BSNL ने नए साल के मौके पर अपने करोड़ों यूजर्स को नया तोहफा दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने 395 दिन वाले प्लान की वैलिडिटी एक महीने के लिए बढ़ा दी है। इस प्लान में अब यूजर्स को 395 दिन की बजाय 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में अब यूजर्स का सिम एक नहीं, दो नहीं पूरे 14 महीने एक्टिव रहेगा। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए ऑफर की घोषणा की है।
BSNL ने अपने X पोस्ट में बताया कि नए साल पर स्पेशल ऑफर पेश किया गया है। यूजर्स को 2,399 रुपये वाले 395 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में अब 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। BSNL का यह ऑफर 16 जनवरी 2025 तक वैलिड रहेगा। यूजर्स 16 जनवरी से सरकारी कंपनी के इस धमाकेदार ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान
BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस तरह से इस प्लान में यूजर्स को कुल 850GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। डेली 2GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता रहेगा।
Jio का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर
रिलायंस जियो ने भी नए साल के मौके पर नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2025 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के अलावा डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। जियो का यह ऑफर 11 जनवरी तक उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Redmi का बड़ा धमाका, लॉन्च किया 16GB रैम और 6,550mAh की दमदार बैटरी वाला धांसू फोन