आज खत्म हो जाएगा BSNL का होली ऑफर, इन दो प्लान में मिल रही एक्स्ट्रा वैलिडिटी
BSNL का होली धमाका ऑफर आज यानी 31 मार्च को खत्म हो रहा है। बीएसएनएल के इन दोनों प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।

BSNL का होली धमाका ऑफर आज यानी 31 मार्च 2025 को खत्म होने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस ऑफर के तहत अपने दो रिचार्ज प्लान में एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। यूजर्स अगर होली से पहले अपना BSNL नंबर इन दो प्लान के साथ रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें रेगुलर वैलिडिटी के मुकाबले एक महीने ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
कंपनी अपने 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले प्लान के लिए होली धमाका ऑफर दे रही है। BSNL के ये दोनों प्लान लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की लिस्ट में शामिल हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से इन दोनों प्लान में मिलने वाले ऑफर की जानकारी दी है।
BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। होली धमाका ऑफर के तहत इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन एक्स्ट्रा यानी कुल 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है।
इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। BSNL अपने इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा।
BSNL का 1,499 रुपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। होली धमाका ऑफर के तहत इस प्लान में यूजर्स को 29 दिन एक्स्ट्रा यानी कुल 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें कुल 24GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है।
इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। BSNL अपने इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Realme के बाद Poco ने भी लॉन्च किया Ultra स्मार्टफोन, मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर