A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL ने कर दी सबकी हवा टाइट, 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL ने कर दी सबकी हवा टाइट, 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार चिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। बीएसएनएल की लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स हैं। आज हम आपको बीएसएनएल का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 100 रुपये से कम में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

bsnl, bsnl plan, telecom news, BSNL Cheapest Plan, BSNL Rs 91 Plan, BSNL 91 Plan benefits- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकोंके लिए कई सारे प्लान्स मौजूद हैं।

टेलिकॉम सेक्टर की सरकारी कपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही सस्ते और किफायती प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में भले ही ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने प्लान्स से सभी को कड़ी टक्कर देती है। जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो BSNL सभी से कोसो दूर आगे निकल जाती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर शायद आपको भरोसा न हो।

BSNL के पास इस समय 8 करोड़ के आस पास यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स ऐड कर रहे हैं जिनकी कीमत उम्मीद से भी ज्यादा कम है। बीएसएनएल के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान ऐसा है जिसमें 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL ने दिया बड़ा शॉक

BSNL ने अपने 91 रुपये वाले प्लान से जियो, एयरटेल और वीआई को हैरान कर दिया है। BSNL अपने ग्राहकों को सिर्फ 91 रुपये की कीमत में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। बता दें कि BSNL पहली ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

इन यूजर्स के लिए है बेस्ट ऑप्शन

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन में BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर रखते हैं। BSNL के 91 रुपये के रिचार्ज से आप फोन को पूरे 90 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। आपको इस प्लान में कॉलिंग सुविधा नहीं मिलेगा लेकिन आपके नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बनी रहेगी।   

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स के हो गए मजे, अब WhatsApp Status में कर सकेंगे ये जरूरी काम