A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL 4G सिम खरीदने वालों की मौज, मिलने लगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, Jio, Airtel, Voda हैरान!

BSNL 4G सिम खरीदने वालों की मौज, मिलने लगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, Jio, Airtel, Voda हैरान!

BSNL 4G सिम खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सुपरफास्ट कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए बड़ा माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने उन जगहों में 4G टावर लगाए हैं, जहां Airtel, Jio और Vodafone-Idea मौजूद नहीं हैं।

BSNL 4G- India TV Hindi Image Source : BSNL INDIA BSNL 4G

BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स को सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी देने के लिए बड़ा माइलस्टोन पूरा कर लिया है। कंपनी ने पूरे देश में 50,000 नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं, जिनमें से 41,000 टावर अब ऑपरेशनल हो गए हैं। पिछले दिनों कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यह भी बताया कि 5000 4G मोबाइल टावर उन जगहों पर लगाए गए हैं, जहां अभी तक कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचा था यानी वहां Airtel, Jio या Vodafone Idea के नेटवर्क मौजूद नहीं है।

Airtel, Jio, Voda हैरान!

भारत में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो करीब 95 प्रतिशत जगहों पर आपको मोबाइल के सिगनल मिलेंगे। BSNL ने उन सूदूर इलाकों में 4G कनेक्टिविटी पहुंचा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अगले साल जून तक 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। भारत संचार निगम की 4G सर्विस कमर्शियली लॉन्च होने के बाद निजी कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone-Idea की टेंशन सबसे ज्यादा बढ़ने वाली है।

हाल ही में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज महंगा किया था, जिसके बाद पिछले दो महीनों में BSNL ने 55 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, निजी कंपनियों के लाखों यूजर्स कम हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान Jio को हुआ है, जिसके करीब 4 मिलियन यानी 40 लाख यूजर्स कम हुए हैं। हालांकि, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी को उम्मीद है कि उनके यूजर्स दोबारा नेटवर्क में वापस आएंगे।

मिलने लगी बेहतर 4G कनेक्टिविटी

BSNL 4G सर्विस के साथ-साथ 5G लॉन्च करने की भी तैयारी में है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 4G/5G मोबाइल टावर लगा रही है। 50 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगाए जाने के बाद BSNL यूजर्स को पहले के मुकाबले बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। कंपनी ने साथ ही निकट भविष्य में रिचार्ज प्लान महंगा नहीं करने का भी फैसला लिया है। पिछले महीने आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान कंपनी ने प्लान महंगा करने से ज्यादा यूजर्स बढ़ाने पर जोर देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp का बड़ा एक्शन, भारत में बैन किए 85 लाख से ज्यादा अकाउंट