A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL के 130 दिन वाले सस्ते रिचार्ज ने मचाई धूम, देखते रह गए Jio, Airtel, Voda

BSNL के 130 दिन वाले सस्ते रिचार्ज ने मचाई धूम, देखते रह गए Jio, Airtel, Voda

BSNL ने देश के कई शहरों में अपनी 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसके अलावा अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। कंपनी के पास 130 दिन की वैलिडिटी वाला एक ऐसा ही सस्ता प्लान है।

BSNL 4G- India TV Hindi Image Source : FILE BSNL 4G

BSNL 4G सर्विस अगले साल जून में कमर्शियली लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने अब तक 50 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। साथ ही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G लॉन्च करने की तैयारी में भी है। निजी कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea के रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी में शिफ्ट हुए हैं। जुलाई और अगस्त में BSNL ने करीब 55 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है।

130 दिन वाला रिचार्ज

BSNL के पास 130 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की कीमत 700 रुपये से भी कम है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 699 रुपये में आता है। कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 130 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।

इसके अलावा यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। BSNL के इस सस्ते प्लान में डेली 0.5GB यानी 512MB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इसके अलावा इस सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री में PRBT टोन भी ऑफर करती है।

150 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान

BSNL अपने यूजर्स के लिए 150 दिन की वैलिडिटी वाला एक और सस्ता प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 397 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 30 दिन के लिए पूरे भारत में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 30 दिन के लिए डेली 2GB डेटा का भी लाभ दिया जाता है। BSNL का यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपना नंबर सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर यूज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - OnePlus 13 में मिलेगा Google Pixel वाला खास फीचर, फोन चोरी करके खुद फंस जाएगा चोर