सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले कुछ महीनो में शानदार वापसी की है। जुलाई के बाद से कंपनी के साथ लाखों की संख्या में नए ग्राहक जुड़े हैं। अब ग्राहकों को रोके रखने के लिए बीएसएनएल लगातार अपने नेटवर्क को स्टेबल करने में जुटा है। इसी के साथ महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत देने के लिए BSNL सस्ते और किफायती प्लान्स भी लिस्ट में जोड़ रहा है।
BSNL अब हर वह कोशिश कर रहा है जिससे ग्राहकों को अधिक से अधिक संख्या में अपनी तरफ ला जा सके। हाल ही में कंपनी ने रीब्राडिंग की है और साथ ही एक नया लोगो भी जारी किया है। अगर आप निजी कंपनियों के शॉर्ट टर्म वाले महंगे रिचार्ज प्लान्स से तंग आ चुके हैं तो BSNL आपको कम कीमत में लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स ऑफर कर रहा है।
BSNL की लिस्ट में कई सारे ऐसे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो एक प्लान्स में ही आपकी सभी टेंशन को खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के सस्ते प्लान्स की बदौलत अपने पैसों की भी बचत कर सकते हैं। आइए आपको BSNL की लिस्ट में मौजूद लॉन्ग टर्म वाले कुछ धांसू प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं।
BSNL का Rs 2399 Recharge Plan
बीएसएनएल अपने करोड़ों ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर करता है। सरकारी कंपनी का यह रिचार्ज प्लान आपको एक बार में करीब 400 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। BSNL 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। कंपनी इसमें ग्राहकों को डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ ज़िंग म्यूज़िक, बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी गेम्स, चैलेंजर अरीना गेम्स, गेमिऑन ऐस्ट्रोटेल का फ्री एक्सेस दे रही है।
BSNL का Rs 1899 Plan
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए लिस्ट में 1899 रुपये का एक प्लान भी लिस्ट में जोड़ा है। यह रिचार्ज प्लान भी ग्राहकों को 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको कुल 600GB डेटा मिलता है। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ में भी आपको चैलेंजर अरीना, हार्डी गेम्स, गेमिऑन ऐस्ट्रोटेल, लिसन पॉडकास्ट, गेमियम, जिंग म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
BSNL का Rs 1499 Plan
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 1499 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। कंपनी यूजर्स को प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
BSNL का Rs 1198 Plan
BSNL के पास एनुअल प्लान के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी सिर्फ 1198 रुपये में भी 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। इस रिचार्ज प्लान में सभी नेटवर्क के लिए 300 मिनट्स वाइस कॉलिंग के लिए दिए जाते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ में 12 महीने के लिए हर महीने 3GB डेटा ऑफर करती है। इसके अलावा प्लान में 30 SMS दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Donald Trump की जीत से मस्क का दिल हुआ गार्डेन-गार्डेन, कर दिए ऐसे ट्वीट कि हो रही चारों तरफ चर्चा