BSNL के 365 दिन वाले सस्ते प्लान का मचा भौकाल, निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान का हुआ बुरा हाल
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। इस समय बीएसएनएल का एक सस्ता प्लान इस समय जमकर तहलका मचा रहा है। BSNL ग्राहकों को 1200 रुपये से कम कीमत में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

भारत संचार निगम लिमिटे यानी बीएसएनएल (BSNL) ने इस समय टेलिकॉम सेक्टर्स में जमकर तहलका मचाया हुआ है। अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए कंपनी लगातार नए-नए प्लान्स ला रही हैं। BSNL ने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही कंपनियों की हार्ट बीट बढ़ाकर रखी है। बीएसएनएल अब अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है जिसने पूरे साल के लिए महंगे रिचार्ज से बड़ी राहत दे दी है।
BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान
बीएसएनएल (BSNL) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए 411 रुपये और 1515 रुपये के दो सस्ते प्लान्स पेश किए हैं। 411 रुपये के प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है जबकि वहीं 1515 रुपये के रिचार्ज प्लान ने 365 दिन की वैलिडिटी के साथ की सारे ऑफर्स दिए जाते हैं। कंपनी के ये दो प्लान्स पहले ही निजी कंपनियों के लिए मुसीबत बने हुए थे अब एक और प्लान जमकर भौकाल मचा रहा है।
आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास अपने यूजर्स के लिए अधिक वैलिडिटी वाले कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। खास बात यह है कि सरकारी कंपनी ग्राहकों को सस्ती कीमत पर भी लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। अगर आप निजी कंपनियों के मंथली महंगे प्लान से परेशान है तो BSNL कुछ रुपयों में पूरे साल के लिए आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला देता है।
BSNL के 365 दिन वाले प्लान का मचा भौकाल
BSNL के पोर्टफोलियो में 1198 रुपये का एक सस्ता रिचार्ज प्लान मौजूद है। आपको भरोसा नहीं होगा कि BSNL इस कीमत पर ग्राहकों को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी आफर कर रहा है। जियो, एयरटेल या फिर वीआई तीनों ही कंपनियों के पास इतना सस्ता वार्षिक प्लान मौजूद नहीं हैं। अगर आप सबसे कम कीमत में पूरे साल के लिए सिम एक्टिव रखना चाहते है तो यह रिचार्ज प्लान बेस्ट ऑप्शन है।
Airtel-Vi का हुआ बुरा हाल
BSNL के 1198 रुपये वाले प्लान ने एयरटेल और वीआई के महंगे रिचार्ज प्लान की टेंशन खत्म कर दी है। सरकारी कंपनी के इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा का फायदा भी मिलता है। हालांकि यह फायदे लिमिटेड टाइम पीरियड के साथ आते हैं। इसमें कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलते हैं जो कि सभी नेटवर्क के लिए हैं। इसके अलावा इसमें आपको हर एक महीने के लिए 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब प्लान में आपको कुल 36GB डेटा मिलता है।
कॉलिंग और डेटा के साथ इसमें भी आपको एसएमएस फायदे मिलते हैं। आपको हर एक महीने के लिए कुल 30 दिए जाते हैं मतलब 12 महीने में आप 360 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो जाते हैं जो गांव देहात क्षेत्र में रहते हैं और साथ ही जिन्हें कॉलिंग या फिर डेटा कि अधिक जरूरत नहीं पड़ती। इस रिचार्ज प्लान के साथ आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं।