A
Hindi News टेक न्यूज़ BSNL लाया 300 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 800 रुपये से कम में मिलेगी Unlimited Calling

BSNL लाया 300 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 800 रुपये से कम में मिलेगी Unlimited Calling

BSNL ने एक बार फिर से सस्ता रिचार्ज प्लान लाकर धमाका कर दिया है। BSNL अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आ गया है। अब कंपनी ग्राहकों को सबसे कम कीमत में 300 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

BSNL, BSNL Recharge, BSNL Plan, BSNL Cheap Plan, BSNL Cheapest Plan, BSNL Unlimited Calling- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो BSNL अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। निजी कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई ने भले ही अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हों लेकिन BSNL अब भी ग्राहकों को पुराने और सस्ते दाम में रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। BSNL अब अपने 9 करोड़ यूजर्स के लिए ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है जिसने Jio-Airtel और VI की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है। 

आपको बता दें कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल इंडस्ट्री में अकेली ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स सबसे ज्यादा हैं। आप BSNL के पोर्ट फोलियो में 70 दिन, 45 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन , 336 दिन के साथ साथ 365 दिन और 425 दिन वैलिडिटी समेत दूसरे कई प्लान्स मौजूद हैं। BSNL ने अब 300 दिन वाला रिचार्ज प्लान पेश करके नया धमाका कर दिया है। 

अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमा कर रहे हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते हैं तो अब BSNL के 300 दिन वाले प्लान का फायदा ले सकते हैं। आइए आपको कंपनी के इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

BSNL लेकर आया लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान

BSNL ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लिस्ट में 797 रुपये का एक धांसू प्लान जोड़ा है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। मतलब सरकारी कंपनी के सिम को अब आप कम खर्च में 300 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं। बीएसएनएल ने इस प्लान को पेश करके उन करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है जो बार-बार रिचार्ज प्लान लेने से परेशान थे। 

BSNL के 797 रुपये के प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा की भी सुविधा मिलती है। रिचार्ज प्लान में आपको रिचार्ज के शुरुआती 60 दिनों तक सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। ठीक इसी तरह आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी तरह आपको शुरुआत के 60 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

इन यूजर्स के लिए है सबसे बढ़िया ऑप्शन

BSNL का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो कम खर्च में अपने सिम को लंबे समय तक एक्टिवेट रखना चाहते हैं। मतलब 60 दिन के बाद भले ही आप कॉलिंग या फिर डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन इनकमिंग कॉल्स की सुविधा एक्टिव रहेगी। कॉल करने के लिए आपको अलग से टॉप अप प्लान लेना होगा। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Sale में 45000 रुपये मिल रहा सस्ता