A
Hindi News टेक न्यूज़ इस ऐप पर अब सब्जी के साथ फ्री मिलेगी धनिया, कंपनी से लोगों ने की थी डिमांड

इस ऐप पर अब सब्जी के साथ फ्री मिलेगी धनिया, कंपनी से लोगों ने की थी डिमांड

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Blinkit का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Blinkit ने अब अपने हजारों यूजर्स को बड़ी खुशी दे दी है। कंपनी ने एक यूजर की रिक्वेस्ट पर सब्जी की खरीदारी पर धनिया पत्ती का बंडल फ्री देने का ऐलान किया है।

Blinkit, Social Media, technology news, Blinkit offers free dhaniya, Blinkit gives free dhaniya to c- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो ऑनलाइन सब्जी खरीदने पर फ्री मिलेगी धनिया।

अगर आप या फिर आपके घर में ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Blinkit का इस्तेमाल ग्रॉसरी या फिर सब्जियां खरीदने के लिए किया जाता है तो आपके लिए अच्छी खबर है। Blinkit ने अपने हजारों लाखों यूजर्स के लिए एक ऐलान किया है। Blinkit ने अब ऐप से सब्जी की खरीदारी पर फ्री में धनियां देने की घोषणा की है। 

Blinkit के इस फैसले के पीछे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X यूजर अंकित सावंत और उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। अब Blinkit के इस फैसले से हजारों मांओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब लोगों को सब्जी की खरीदारी पर फ्री में धनिया मिलेगी। 

आपको बता दें कि अंकित सावंत के पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए Blinkit को सब्जी के साथ कड़ी पत्ता और हरी मिर्च भी फ्री में देने की मांग की। Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने फ्री धनिया देने के ऐलान पर फिलहाल यह क्लीयर नहीं किया कि एक ग्राहक को कितने रुपये का ऑर्डर करना अनिवार्य होगा। 

आपको बता दें कि अंकित नाम यूजर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि जब उनकी मां को पता चला कि उन्हें धनिया के लिए अलग से पैसे देने पड़ें हैं तो उन्हें मिनी हार्ट अटैक जैसा शॉक लगा। अंकित ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए Blinkit के सीईओ को टैग किया और उन्हें भी पूरी बात बताई। इसी के साथ अंकित ने अपनी मां की रिक्वेस्ट को भी शेयर किया। 

अपनी मां की रिक्वेस्ट में उन्होंने कहा कि एक स्पेसिफिक रुपये की सब्जी की खरीदारी करने पर कंपनी को धनिया पत्ती का एक बंडल फ्री दिया जाना चाहिए। अंकित के इस पोस्ट करने के थोड़ी देर पार सीईओ अलबिंदर ने रिप्लाई करते हुए कहा कि जल्द ही इस सुविधा को लागू कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Vi ने लॉन्च किया इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान, 1 रुपये में मिलेंगे इतने फायदे