A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio और BSNL के पास है 70 दिन की वैलिडिटी वाले ये धांसू प्लान, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा ऑफर्स

Jio और BSNL के पास है 70 दिन की वैलिडिटी वाले ये धांसू प्लान, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा ऑफर्स

Jio और BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। दोनों की लिस्ट में 70 दिन की वैलिडिटी वाला एक धांसू प्लान मिलता है। अगर आप नया रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो इस ऑप्शन की तरफ जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि 70 दिन वाले प्लान में BSNL या फिर Jio और बेहतर ऑफर्स देता है।

Jio Vs BSNL, जियो रिचार्ज प्लान, recharg of jio and bsnl for 70 days validity, Jio का 70 दिन की वैलि- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो जियो और बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं।

जियो, एयरटेल, वीआई और सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के बीच में पिछले कुछ महीने में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस समय जियो और बीएसएनएल दोनों ही अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक शानदार रिचार्ज प्लान्स पेश कर रहे हैं। जब से जियो ने प्लान्स महंगे किए हैं तब से BSNL के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सरकारी कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए लगातार सस्ते प्लान्स पेश कर रही है। 

जियो और बीएसएनएल दोनों के ही यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। बीएसएनएल ने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए कई सारी नई सर्विस भी लॉन्च की हैं। वहीं कंपनी के रिचार्ज प्लान्स भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। हालांकि कुछ ऐसे प्लान्स भी इन कंपनियों की लिस्ट में मौजूद हैं जो ग्राहकों को एक जैसी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। 

अगर आप जियो और बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैलडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए इनका 70 दिन तक चलने वाला रिचार्ज प्लान काफी शानदार ऑप्शन बन सकता है। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Jio का 70 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

अगर आप jio के नंबर पर 70 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको इसके लिए 666 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 666 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 70 दिन किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्लान में आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 105GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस तरह आप डेली 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ में आपको डेली 100 फ्री एसएमस भी मिलते हैं। प्लान के साथ में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे कंप्लीमेंट्री सुविधाएं भी मिलती हैं। 

BSNL का 70 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

अगर BSNL के 70 दिन  वैलिडिटी वाले प्लान की बता करें तो इसकी कीमत सिर्फ 197 रुपये ही है। इस कीमत पर कंपनी ग्राहकों को शुरुआती 18 दिन के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है। इसके अलावा प्लान में आपको 18 दिन तक डेली 2GB डेटा मिलता है। फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा के साथ-साथ आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। अगर सबसे कम कीमत में ज्यादा दिनों तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं तो BSNL का यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें- सस्ते रिचार्ज के लिए Sim Port करा रहे हैं? BSNL-Jio-Airtel यूजर्स पहले जान लें ये 3 जरूरी बातें